कुल्लू: निकाय चुनावों में 70 फीसदी कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधि चुनकर आए हैं. अब नई ऊर्जावान टीम के साथ विधानसभा में विकास का रथ आगे बढ़ाया जाएगा. यह बात कुल्लू सदर के विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने यहां पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही.
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और जो लोग चुनाव नहीं जीत सके, उन्हें निराश न होने की सलाह दी. विधायक ने कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचारधारा के लोगों की संख्या बढ़ रही है और सांप्रदायिक पार्टी की अब जनता पहचान करने लगी है.
पार्टी को मजबूत करना प्राथमिकता
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भी नई ऊर्जा आई है और भविष्य में भी नौजवानों को पार्टी में शामिल किया जाएगा. पार्टी को मजबूत करने के लिए ब्लॉक से लेकर जिला कांग्रेस में ऊर्जावान टीम शामिल की जाएगी. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा उनके साथ खड़ा रहेंगे और उनके हर कार्य करेंगे. वे प्रयास करेंगे कि हर पंचायत के एक कोरम में शामिल हो सके ताकि हर पंचायत की समस्याओं से रूबरू होकर उन समस्याओं का समाधान किया जा सके.
पढ़ें: पालमपुर: निजी नर्सिंग कॉलेज की 30 और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, 46 पहुंचा आंकड़ा