कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी एग्जिट पोल के बाद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. भाजपा के उम्मीदवारों का मानना है कि बीते 5 सालों में केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा कई जनहित के विकास कार्य को पूरा किया गया. हर घर में भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिला है. ऐसे में आमजन का साथ भाजपा के साथ है. आने वाले समय में एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज होगी.
कुल्लू विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नरोत्तम ठाकुर भी एग्जिट पोल के आधार पर मिल रहे समर्थन से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. नरोत्तम ठाकुर का कहना है कि एग्जिट पोल के आंकड़े हर बार 95% तक सही होते हैं. ऐसे में सभी एजेंसियों के द्वारा किया गया एग्जिट पोल भाजपा की ओर इशारा कर रहा है कि वह एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बना रखी है. ऐसे में एग्जिट पोल व जनता का समर्थन भाजपा की ओर है और जनहित के कार्यों को पूरा करते हुए भाजपा एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होगी.
नरोत्तम ठाकुर का कहना है कि बीते 5 सालों में चाहे कोई भी क्षेत्र हो उस क्षेत्र के लिए भाजपा सरकार ने काम किया है. गरीबों के लिए भी स्वास्थ्य से संबंधित हिम केयर व आयुष्मान योजना चलाई गई, जिसके माध्यम से हजारों लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया है, करोड़ों रुपए इसमें खर्च किए गए हैं. वहीं, आने वाले समय में फिर से जनता के हित के लिए नई योजनाएं भाजपा सरकार के द्वारा तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Exit Poll 2022: ऊना में BJP और कांग्रेस ने किया जीत का दावा, 'सतपाल' ने बताया समीकरण