ETV Bharat / state

कुल्लू सदर: महेश्वर सिंह को मिला BJP का टिकट, कांग्रेस व भाजपा में होगा सीधा मुकाबला - Sundar Thakur

कुल्लू सदर विधानसभा सीट से गुरवार को बीजेपी प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. तो वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदर ठाकुर ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.

Kullu Sadar
कुल्लू सदर
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:53 PM IST

कुल्लू: लंबी अड़चन के बाद कुल्लू सदर की टिकट पर भाजपा ने मोहर लगा दी है. बीजेपी ने पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (BJP candidate Maheshwar Singh) को कुल्लू सदर से चुनावी रण में उतारा है. प्रदेश की अन्य 6 सीटों के साथ कुल्लू की सीट को भी होल्ड कर दिया था. कुल्लू की सीट इसलिए होल्ड किया गया था कि पहले हितेश्वर सिंह को चुनावी मैदान से हटाया जाए. हालांकि, हितेश्वर सिंह नहीं हटे और भाजपा को महेश्वर सिंह की हठ के आगे झुकना पड़ा और टिकट देना पड़ा.

महेश्वर सिंह को टिकट मिलने से अब कांग्रेस के सुंदर ठाकुर के साथ सीधी टक्कर होगी. इससे पहले महेश्वर सिंह दो बार बंजार विधायक, एक बार कुल्लू के विधायक, दो बार लोकसभा सांसद व एक बार राज्य सभा सांसद भी रहा है. यही नहीं, महेश्वर सिंह एक बार शिक्षा मंत्रालय में सीपीएस भी रहे हैं.

वही, साल 2012 के चुनाव में एक समय ऐसा भी आया था कि महेश्वर सिंह को पार्टी छोड़कर अपना दल हिलोपा खड़ा करना पड़ा था और वे धूमल सरकार को सत्ता से बाहर करने में कामयाब हुए थे. हालांकि, उस दौरान वे सिर्फ अपनी सीट ही जीत पाए थे लेकिन प्रदेश की हर विधानसभा में भाजपा का वोट बैंक काटने में कामयाब रहे थे. उसके बाद में महेश्वर सिंह को भाजपा में शामिल किया गया और पिछली बार उन्हे कुल्लू सदर से टिकट मिला लेकिन वे कांग्रेस के सुंदर ठाकुर से हार गए थे. इस बार फिर से भाजपा ने महेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

कुल्लू से कांग्रेस के सुंदर सिंह ने किया नामांकन: कुल्लू सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदर ठाकुर (Congress candidate Sunder Thakur) ने भी आज गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सुंदर सिंह ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें. सुंदर ठाकुर ढालपुर के अपने कार्यालय से एसडीम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया.

वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनता मतदान अवश्य करें क्योंकि मतदान के माध्यम से एक अच्छी सरकार का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनावों को लेकर जो गारंटी दी गई है. उसका भी गांव-गांव जाकर मिलकर कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार किया जाएगा. वहीं, भाजपा की जो जनविरोधी नीतियां हैं उसके बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा ताकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके कर रहे.
पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: हॉट सीट सराज पर मुकाबला होगा दिलचस्प, एक बार फिर दो ठाकुर एक दूसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल

गौर रहे कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने जहां पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. तो वहीं, कांग्रेस की ओर से सुंदर ठाकुर चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से शेरा नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है. माकपा से होतम सोंखला भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. फिलहाल, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला तय है.

कुल्लू: लंबी अड़चन के बाद कुल्लू सदर की टिकट पर भाजपा ने मोहर लगा दी है. बीजेपी ने पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (BJP candidate Maheshwar Singh) को कुल्लू सदर से चुनावी रण में उतारा है. प्रदेश की अन्य 6 सीटों के साथ कुल्लू की सीट को भी होल्ड कर दिया था. कुल्लू की सीट इसलिए होल्ड किया गया था कि पहले हितेश्वर सिंह को चुनावी मैदान से हटाया जाए. हालांकि, हितेश्वर सिंह नहीं हटे और भाजपा को महेश्वर सिंह की हठ के आगे झुकना पड़ा और टिकट देना पड़ा.

महेश्वर सिंह को टिकट मिलने से अब कांग्रेस के सुंदर ठाकुर के साथ सीधी टक्कर होगी. इससे पहले महेश्वर सिंह दो बार बंजार विधायक, एक बार कुल्लू के विधायक, दो बार लोकसभा सांसद व एक बार राज्य सभा सांसद भी रहा है. यही नहीं, महेश्वर सिंह एक बार शिक्षा मंत्रालय में सीपीएस भी रहे हैं.

वही, साल 2012 के चुनाव में एक समय ऐसा भी आया था कि महेश्वर सिंह को पार्टी छोड़कर अपना दल हिलोपा खड़ा करना पड़ा था और वे धूमल सरकार को सत्ता से बाहर करने में कामयाब हुए थे. हालांकि, उस दौरान वे सिर्फ अपनी सीट ही जीत पाए थे लेकिन प्रदेश की हर विधानसभा में भाजपा का वोट बैंक काटने में कामयाब रहे थे. उसके बाद में महेश्वर सिंह को भाजपा में शामिल किया गया और पिछली बार उन्हे कुल्लू सदर से टिकट मिला लेकिन वे कांग्रेस के सुंदर ठाकुर से हार गए थे. इस बार फिर से भाजपा ने महेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

कुल्लू से कांग्रेस के सुंदर सिंह ने किया नामांकन: कुल्लू सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदर ठाकुर (Congress candidate Sunder Thakur) ने भी आज गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सुंदर सिंह ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें. सुंदर ठाकुर ढालपुर के अपने कार्यालय से एसडीम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया.

वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनता मतदान अवश्य करें क्योंकि मतदान के माध्यम से एक अच्छी सरकार का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनावों को लेकर जो गारंटी दी गई है. उसका भी गांव-गांव जाकर मिलकर कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार किया जाएगा. वहीं, भाजपा की जो जनविरोधी नीतियां हैं उसके बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा ताकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके कर रहे.
पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: हॉट सीट सराज पर मुकाबला होगा दिलचस्प, एक बार फिर दो ठाकुर एक दूसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल

गौर रहे कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने जहां पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. तो वहीं, कांग्रेस की ओर से सुंदर ठाकुर चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से शेरा नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है. माकपा से होतम सोंखला भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. फिलहाल, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.