ETV Bharat / state

भुंतर वैली ब्रिज नहीं सह पा रहा ट्रैफिक का बोझ, लोगों के लिए बना परेशानी का कारण - हाथीथान से बजौरा फोरलेन सड़क

जिला कुल्लू के भुंतर स्थित व्यास व पार्वती नदी के संगम पर बना वैली ब्रिज वाहन चालकों के गले की फांस बना हुआ है. लगभग हर तीसरे-चौथे महीने पुल की प्लेंटें उखड़ जाती हैं. शनिवार से रविवार को 11 से 4 बजे तक पुल की मुरम्मत का काम चला रहा.

Bhuntar Valley Bridge
भुंतर वैली ब्रिज बना लोगो के लिए परेशानी का सबब.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 9:11 AM IST

कुल्लू: वेली ब्रिज भुंतर की मरम्मत का काम रविवार को भी जारी रहा. पुल की उखड़ी प्लेटों की मरम्मत के चलते वाहनों व पैदल चलने वालों पर रोक लगा दी गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वैली ब्रिज से लगने वाले जाम से किसान-बागवान, आम जनता व पर्यटक भी परेशान हैं. यह पुल बढ़ते ट्रैफिक के चलते वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है. बार-बार पुल की प्लेटों के उखड़ जाने से अनहोनी का खतरा बना रहता है.

शनिवार से मैकेनिकल विंग के एक्सपर्ट पुल की मरम्मत में जुटे हैं. जिससे लोगों को बाजार आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसानों के अनुसार सीजन के दौरान पुल प्रभावित होने से उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. जनता ने प्रशासन से हाथीथान से बजौरा तक फोरलेन सड़क निर्माण को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

मेकेनिकल विंग के सहायक अभियंता खुशाल सिंह ने बताया कि पुल की प्लेटों का मरम्मत काम किया जा रहा है. पुल की प्लेटों के हिलने और नट-वोल्ट कसा गया है. उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक यह काम पूरा किया गया और पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई.

बता दें कि स्थानीय जनता लंबे अरसे से सरकार व प्रशासन से मांग करती आ रही है कि भुंतर वैली ब्रिज के स्थान पर डबल लेन पुल अतिशीघ्र लगाया जाए. इससे जाम की परेशानी व अनहोनी का खतरा हमेशा के लिए समाप्त हो जाए.

ये भी पढ़ें कांगड़ा च कोरोना वायरस रे खतरे रे चलदे धारा 144 लागू, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

कुल्लू: वेली ब्रिज भुंतर की मरम्मत का काम रविवार को भी जारी रहा. पुल की उखड़ी प्लेटों की मरम्मत के चलते वाहनों व पैदल चलने वालों पर रोक लगा दी गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वैली ब्रिज से लगने वाले जाम से किसान-बागवान, आम जनता व पर्यटक भी परेशान हैं. यह पुल बढ़ते ट्रैफिक के चलते वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है. बार-बार पुल की प्लेटों के उखड़ जाने से अनहोनी का खतरा बना रहता है.

शनिवार से मैकेनिकल विंग के एक्सपर्ट पुल की मरम्मत में जुटे हैं. जिससे लोगों को बाजार आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसानों के अनुसार सीजन के दौरान पुल प्रभावित होने से उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. जनता ने प्रशासन से हाथीथान से बजौरा तक फोरलेन सड़क निर्माण को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

मेकेनिकल विंग के सहायक अभियंता खुशाल सिंह ने बताया कि पुल की प्लेटों का मरम्मत काम किया जा रहा है. पुल की प्लेटों के हिलने और नट-वोल्ट कसा गया है. उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक यह काम पूरा किया गया और पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई.

बता दें कि स्थानीय जनता लंबे अरसे से सरकार व प्रशासन से मांग करती आ रही है कि भुंतर वैली ब्रिज के स्थान पर डबल लेन पुल अतिशीघ्र लगाया जाए. इससे जाम की परेशानी व अनहोनी का खतरा हमेशा के लिए समाप्त हो जाए.

ये भी पढ़ें कांगड़ा च कोरोना वायरस रे खतरे रे चलदे धारा 144 लागू, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.