ETV Bharat / state

भझारी कोट और बूढ़ी नागिन मंदिर कमेटियों ने कोविड-19 फंड में दिए 1.52 लाख

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:26 AM IST

मंदिर कमेटी भझारी कोट और बूढ़ी नागिन की तरफ से एसडीएम के माध्यम से दोनो मंदिर कमेटियों ने कुल 1.52 लाख रुपए की राशि सरकार को दी है. भझारी कोट मंदिर कमेटी की तरफ से 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि एसडीएम आनी चेत सिंह को सौंपी गई है.

Bhajhari Kot and Budhi Nagin temple
भझारी कोट और बूढ़ी नागिन मंदिर

रामपुर बुशहर : जिला कुल्लू के आनी में मंदिर कमेटियां कोरोना से लड़ने के लिए तिजोरियां खोलने लगी हैं. कोरोना से लड़ने के लिए जहां धनराशि दान करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं वहीं अब इस कड़ी में अब मंदिर कमेटियां भी आगे रही हैं.

मंदिर कमेटी भझारी कोट और बूढ़ी नागिन की तरफ से एसडीएम के माध्यम से दोनो मंदिर कमेटियों ने कुल 1.52 लाख रुपए की राशि सरकार को दी है. भझारी कोट मंदिर कमेटी की तरफ से 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि एसडीएम आनी चेत सिंह को सौंपी गई है.

भझारी कोट मंदिर कमेटी के कारदार भागे राम राणा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं. इसके अलावा उन्होंने सभी मंदिर कमेटियों से आग्रह किया है कि सभी कमेटियां अपनी श्रद्धा अनुसार सरकार का सहयोग करें.

वहीं बूढ़ी नागिन माता मंदिर कमेटी सरोयलसर ने एसडीएम आनी चेत सिंह के माध्यम से इकतालीस हजार की धनराशि प्रदान की है, वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के खाते में दस हजजार की धनराशि मदद के तौर पर दी गई. मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सेस राम राणा ,सदस्य प्रेम सिंह राणा तथा अशोक राणा ने चैक देकर धनराशि एसडीएम को सौंपी.

रामपुर बुशहर : जिला कुल्लू के आनी में मंदिर कमेटियां कोरोना से लड़ने के लिए तिजोरियां खोलने लगी हैं. कोरोना से लड़ने के लिए जहां धनराशि दान करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं वहीं अब इस कड़ी में अब मंदिर कमेटियां भी आगे रही हैं.

मंदिर कमेटी भझारी कोट और बूढ़ी नागिन की तरफ से एसडीएम के माध्यम से दोनो मंदिर कमेटियों ने कुल 1.52 लाख रुपए की राशि सरकार को दी है. भझारी कोट मंदिर कमेटी की तरफ से 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि एसडीएम आनी चेत सिंह को सौंपी गई है.

भझारी कोट मंदिर कमेटी के कारदार भागे राम राणा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं. इसके अलावा उन्होंने सभी मंदिर कमेटियों से आग्रह किया है कि सभी कमेटियां अपनी श्रद्धा अनुसार सरकार का सहयोग करें.

वहीं बूढ़ी नागिन माता मंदिर कमेटी सरोयलसर ने एसडीएम आनी चेत सिंह के माध्यम से इकतालीस हजार की धनराशि प्रदान की है, वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के खाते में दस हजजार की धनराशि मदद के तौर पर दी गई. मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सेस राम राणा ,सदस्य प्रेम सिंह राणा तथा अशोक राणा ने चैक देकर धनराशि एसडीएम को सौंपी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.