ETV Bharat / state

आनी में सिराज उत्सव लवी मेले की धूम, नाटी से दिया बेटी बचाओ का संदेश - सिराज उत्सव

आनी के राजा रघुवीर सिंह मेला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय सिराज उत्सव लवी मेले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित प्राइड ऑफ आनी सिराज महानाटी का आयोजन किया गया

nati in Siraj Utsav Lavi Fair in aani
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:11 AM IST

कुल्लू: आनी के राजा रघुवीर सिंह मेला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय सिराज उत्सव लवी मेले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित प्राइड ऑफ आनी सिराज महानाटी का आयोजन किया गया. इस महानाटी में लगभग 300 महिला मंडलों ने भाग लिया.

इस महानाटी में महिलाएं लोक गायक दिगंबर ठाकुर, संजय ठाकुर और श्याम ठाकुर के पारंपरिक गानों पर जमकर नाचीं. साथ ही रविवार को मेले में महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इसमें क्षेत्र की 12 महिला मंडलों की टीमों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मिशता और ओलवा टीम के बीच हुआ, जिसमें मिशता टीम ने ओलवा टीम को दो शून्य से पछाड़कर कर विजेता का खिताब हासिल किया. प्रतियोगिता में ओलवा टीम उपविजेता रही.

वहीं, वॉलीबॉल मुकाबले में बंजार टीम ने बिश्लाधार टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. बता दें कि दिन के मेले में ग्राम पंचायत खणी के प्रधान अनूप ठाकुर, तलूणा की प्रधान दीपिका शर्मा, देऊठी की प्रधान निशा ठाकुर, चवाई के प्रधान ताराचंद, टकरासी की प्रधान आशा देवी देवी और डींगीधार की प्रधान लाजवंती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

बता दें कि मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने सभी मेहमानों को सम्मानित किया. साथ ही लोगों ने मेले में पधारे आराध्य देवता शमशरी महादेव, पनेवी नाग और कुलक्षेत्र महादेव के समक्ष शीश नवाकर उनसे सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: अब कुल्लू में होटल मालिकों को लगाने होंगे छोटे इंसीनेटर, बीडीओ कुल्लू ने दिए आदेश

कुल्लू: आनी के राजा रघुवीर सिंह मेला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय सिराज उत्सव लवी मेले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित प्राइड ऑफ आनी सिराज महानाटी का आयोजन किया गया. इस महानाटी में लगभग 300 महिला मंडलों ने भाग लिया.

इस महानाटी में महिलाएं लोक गायक दिगंबर ठाकुर, संजय ठाकुर और श्याम ठाकुर के पारंपरिक गानों पर जमकर नाचीं. साथ ही रविवार को मेले में महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इसमें क्षेत्र की 12 महिला मंडलों की टीमों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मिशता और ओलवा टीम के बीच हुआ, जिसमें मिशता टीम ने ओलवा टीम को दो शून्य से पछाड़कर कर विजेता का खिताब हासिल किया. प्रतियोगिता में ओलवा टीम उपविजेता रही.

वहीं, वॉलीबॉल मुकाबले में बंजार टीम ने बिश्लाधार टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. बता दें कि दिन के मेले में ग्राम पंचायत खणी के प्रधान अनूप ठाकुर, तलूणा की प्रधान दीपिका शर्मा, देऊठी की प्रधान निशा ठाकुर, चवाई के प्रधान ताराचंद, टकरासी की प्रधान आशा देवी देवी और डींगीधार की प्रधान लाजवंती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

बता दें कि मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने सभी मेहमानों को सम्मानित किया. साथ ही लोगों ने मेले में पधारे आराध्य देवता शमशरी महादेव, पनेवी नाग और कुलक्षेत्र महादेव के समक्ष शीश नवाकर उनसे सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: अब कुल्लू में होटल मालिकों को लगाने होंगे छोटे इंसीनेटर, बीडीओ कुल्लू ने दिए आदेश

Intro:नाटी से दिया बेटी बचाओ का संदेशBody:
उपमंडल मुख्यालय आनी में तीन दिवसीय सिराज उत्सव लवी मेले में राजा रघुवीर सिंह मेला मैदान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, थीम पर आधारित प्राइड ऑफ आनी सिराज महानाटी का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की विभिन्न महिला मंडल की लगभग 300 महिला मंडलों ने भाग लिया।

इस महानाटी में महिलाएं लोक गायक दिगंबर ठाकुर व एसएमएस चवासी के मशहूर लोक गायक संजय ठाकुर व श्याम ठाकुर के पारंपरिक गानों पर जमकर नाची। रविवार को मेले में महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की 12 महिला मंडलों की टीमों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मिशता व ओलवा टीम के बीच हुआ। इसमें मिशता टीम ने ओलवा टीम को दो शून्य से पछाड़कर कर विजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में ओलवा टीम उपविजेता रही। वालीबॉल मुकाबले में बंजार टीम ने बिश्लाधार टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। दिन के मेले में ग्राम पंचायत खणी के प्रधान अनूप ठाकुर, तलूणा की प्रधान दीपिका शर्मा, देऊठी की प्रधान निशा ठाकुर, चवाई के प्रधान ताराचंद, टकरासी की प्रधान आशा देवी देवी तथा डींगीधार की प्रधान लाजवंती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी की ओर मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने सभी मेहमानों को सम्मानित किया। Conclusion:लोगों ने मेले में पधारे आराध्य देवता शमशरी महादेव, पनेवी नाग व कुलक्षेत्र महादेव के समक्ष शीश नवाकर उनसे सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.