कुल्लूः जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में सीनियर और जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ के मौके पर बार एसोसिएशन कुल्लू के प्रधान संजय ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.
जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजक रोहित ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं. बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर वर्ग की 10 टीमों के बीच प्रतियोगिता करवाई गई. प्रतियोगिता का पहला मैच ऑफ टीएफ बॉयज और रेनबो वारियर्स के बीच करवाया गया.
रेनबो वारियर्स की टीम ने बॉयज स्कूल कुल्लू को 17-16 के अंतर से हराया. अंडर 19 वर्ग में भुंतर ने पतलीकूहल की टीम को 26-39 के अंतर से हराया. इस प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि संजय ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं और खेलों से व्यक्तित्व में निखार आता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. रविवार को इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा.