कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संकट से निपटने के लिए जहां केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा मेडिकल उपकरणों से भरी वैन कुल्लू प्रशासन को दी गई तो वहीं, अब फ्रंट लाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे पुलिस जवानों को भी बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मेडिकल उपकरणों के साथ सैनिटाइजर और मास्क दिए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण के बीच वे सुरक्षित होकर कार्य कर सकें.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर सिथत एसपी कार्यालय में बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने एसपी कुल्लू को मेडिकल उपकरणों की यह खेप सौंपी. मेडिकल उपकरणों में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्ज के अलावा थर्मल स्कैनर भी दिए गए हैं, ताकि जिले के विभिन्न इलाकों में तैनात पुलिसकर्मी थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से लोगों के शरीर का तापमान भी जान सकें.
'कुल्लू में प्रशासन बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है'
इसके अलावा कुछ ऑक्सीमीटर भी पुलिस के जवानों को दिए गए हैं, ताकि पुलिस के जवानों की शरीर में ऑक्सीजन को भी मापा जा सके. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं तो वहीं, जिला कुल्लू में प्रशासन भी बेहतर तरीके से कार्य कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के काम में जुटा हुआ है.
पुलिस के जवान लगातार आम जनता को जागरुक कर रहे हैं
इसके अलावा पुलिस के जवान भी लगातार कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच काम कर रहे हैं. ऐसे में इन मेडिकल उपकरणों की सहायता से उन्हें कोरोना संक्रमण से लड़ने में भी मदद मिलेगी. गौर रहे कि जिला कुल्लू में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए जगह-जगह पुलिस के द्वारा लगाए गए हैं. वहीं, यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू के बारे में भी पुलिस के जवान लगातार आम जनता को जागरुक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में गुटबाजी! बाली के बैनर से वीरभद्र सिंह का चेहरा गायब, नाराज समर्थकों ने होर्डिंग फाड़े