ETV Bharat / state

लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली सुध, तो ग्रामीणों ने खुद ही भरे सड़क पर पड़े गड्ढे

जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के ग्रामीण क्षेत्र में दो पंचायतों को जोड़ने वाली सात किमी बखनाओं-डुगाशिगान सड़क कीचड़ और गड्ढों के चलते बंद, ग्रामीणों ने मिलकर सड़क के सबसे खराब प्वाइंट दुरुस्त किए.

लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली सुध, तो ग्रामीणों ने खुद ही भरे सड़क पर पड़े गड्ढे
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 12:30 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में दो पंचायतों को जोड़ने वाली सात किमी बखनाओं-डुगाशिगान सड़क आज से करीब सात साल पहले बनाई गई थी. इस सड़क की दशा के चलते पिछले डेढ़ माहीने से HRTC ने भी यहां अपनी बसें भेजना बदं कर दी हैं.

इस समय सेब का सीजन अपने चरम पर है. ऐसे में बागवानों को अपना सेब मंडियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. खराब सड़क के चलते ग्रामीणों ने खुद ही मिलकर सड़क के सबसे खराब प्वाइंट दुरुस्त कर दिए हैं.

सड़क के जिन स्थानों में सबसे ज्यादा कीचड़ और गड्ढे रहते हैं, उनपर ग्रामीणों ने पत्थर तोड़ कर स्वयं ही सोलिंग कर दी है. सड़क को दरुसत करने में महिला मंडल की महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है. आनी के युवा विवेक कुमार का कहना है कि इस सड़क से आनी की शिल्ली और च्वाई पंचायत के 10 गांवों का आना जाना रहता है. जिसमें दो पंचायत के गांव छबोली, धार, जगड, डुघा शिगाण, मरहान, लामीडुंगरी, खदेड़ डूंगाधार आदि गांव के सैंकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होते हैं.

Bakhonas-Dugashigan village Road closed
लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली सुध, तो ग्रामीणों ने खुद ही भरे सड़क पर पड़े गड्ढे.

विवेक ने कहा कि कुछ बड़े खराब प्वाइंट को ग्रामीणों ने स्वयं दुरुस्त कर दिया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें विभाग दुरुस्त नहीं कर पाया है. सड़क के मामले में पांच दिन पहले ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम आनी और एक्सईन से भी मिला था.

लिखित शिकायत देने और प्रशासन आश्वासन मिलने के बावजूद भी विभाग ने सड़क की कोई सुध नहीं ली है. ग्रामीण विवेक, कला देवी, बिरमा देवी, सुनीता, राजकुमार, रामकृष्ण, भगवान दास आदि ग्रामीणों ने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करें ताकि ग्रामीणों को बस सुविधा का लाभ मिल सके.

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में दो पंचायतों को जोड़ने वाली सात किमी बखनाओं-डुगाशिगान सड़क आज से करीब सात साल पहले बनाई गई थी. इस सड़क की दशा के चलते पिछले डेढ़ माहीने से HRTC ने भी यहां अपनी बसें भेजना बदं कर दी हैं.

इस समय सेब का सीजन अपने चरम पर है. ऐसे में बागवानों को अपना सेब मंडियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. खराब सड़क के चलते ग्रामीणों ने खुद ही मिलकर सड़क के सबसे खराब प्वाइंट दुरुस्त कर दिए हैं.

सड़क के जिन स्थानों में सबसे ज्यादा कीचड़ और गड्ढे रहते हैं, उनपर ग्रामीणों ने पत्थर तोड़ कर स्वयं ही सोलिंग कर दी है. सड़क को दरुसत करने में महिला मंडल की महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है. आनी के युवा विवेक कुमार का कहना है कि इस सड़क से आनी की शिल्ली और च्वाई पंचायत के 10 गांवों का आना जाना रहता है. जिसमें दो पंचायत के गांव छबोली, धार, जगड, डुघा शिगाण, मरहान, लामीडुंगरी, खदेड़ डूंगाधार आदि गांव के सैंकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होते हैं.

Bakhonas-Dugashigan village Road closed
लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली सुध, तो ग्रामीणों ने खुद ही भरे सड़क पर पड़े गड्ढे.

विवेक ने कहा कि कुछ बड़े खराब प्वाइंट को ग्रामीणों ने स्वयं दुरुस्त कर दिया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें विभाग दुरुस्त नहीं कर पाया है. सड़क के मामले में पांच दिन पहले ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम आनी और एक्सईन से भी मिला था.

लिखित शिकायत देने और प्रशासन आश्वासन मिलने के बावजूद भी विभाग ने सड़क की कोई सुध नहीं ली है. ग्रामीण विवेक, कला देवी, बिरमा देवी, सुनीता, राजकुमार, रामकृष्ण, भगवान दास आदि ग्रामीणों ने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करें ताकि ग्रामीणों को बस सुविधा का लाभ मिल सके.

Intro:लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली सुध, तो ग्रामीणों ने खुद ही भरे सड़क पर पड़े गड्ढ़े

कहा प्रशासन क़े जल्द सड़क मरम्मत क़े वादे हुए झूठे साबित Body:


जिला कुल्लू के उपमंडल आनी क़े ग्रामीण क्षेत्र में दो पंचायतों क़ो जोड़ने वाली सात किमी बखनाओं -डुगाशिगान सड़क आज से करीब सात साल पहले लोकार्पित कर दी गई है। लेकिन इस सड़क की दुर्दशा देखकर पिछले डेढ़ माह से एचआरटीसी भी अपनी बसें यहां नहीं भेज रहा है। साथ ही इन दिनों सेब सीजन भी क्षेत्र में चर्म पर है।ऐसे में बागवानों क़ो अपना सेब मंडियों तक पहुंचाना मुशिकलों भरा हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों क़ो दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर सड़क क़े सबसे खराब प्वाइंट दुरुस्त भी कर दिए हैं। सड़क क़े जिन स्थानों में सबसे ज्यादा कीचड़ या गड्ढ़े रहते हैं। उसपर ग्रामीणों ने पत्थर तोड़ कर स्वयं ही सोलिंग कर दी है। जिसमें यहां क़े महिला मंडल की महिलाओं ने भी भागीदारी दर्ज करवाई।
क्षेत्र क़े युवा विवेक कुमार का कहना है कि इस सड़क से आनी की शिल्ली और च्वाई पंचायत के 10 गांवों का आवागमन रहता है । जिसमें दो पंचायत क़े गांव छबोली , धार , जगड , डुघा शिगाण , मरहान , लामीडुंगरी , खदेड़ डूंगाधार आदि गांव क़े सैंकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होते हैं । उन्होंने कहा कि कुछ बड़े खराब प्वाइंट क़ो तो ग्रामीणों ने स्वयं दुरुस्त किया है । लेकिन अभी भी कई ऐसे स्थान है । जिन्हें विभाग दुरुस्त नहीं कर पाया । इस संदर्भ में पांच दिन पूर्व ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम आनी और एक्सईन से भी मिला । लिखित शिकायत देने और उसके बाद प्रशासन से सड़क क़ो दुरुस्त करने क़े आश्वासन मिलने क़े बावजूद भी अभी तक विभाग ने सड़क की कोई सुध नहीं ली । Conclusion:ग्रामीण विवेक , कला देवी , बिरमा देवी , सुनीता , राजकुमार , रामकृष्ण , भगवान दास आदि ग्रामीणों ने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द उनकी सड़क क़ो दुरुस्त करें ताकि ग्रामीणों क़ो बस सुविधा का लाभ मिले ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.