कुल्लू: कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र में प्रकृति की गोद में बसा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बागा सराहन आने वाले समय में पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन स्थान बनने जा रहा है. बागा सराहन सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है. इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की 26 पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं इसके साथ-साथ रामपुर, किन्नौर के लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा.
सड़क निर्माण से खूबसूरत पर्यटन स्थल बागा सराहन को चार चांद लगेंगे, जो पर्यटक घूमने के लिए कुल्लू मनाली जैसे पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे, वह भी बागा सराहन पहुंचेंगे. बागा सराहन के ग्रामीण काफी लंबे समय से इस सड़क निर्माण के लिए मांग कर रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह कई सालों से इस सड़क को निकालने के लिए सरकार से मांग करते आ रहे थे, लेकिन अब भाजपा सरकार ने इस सड़क को निकालने की शुरुआत कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि वह सरकार से मांग करते हैं कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके.
वहीं, जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निरमंड रजनीश बहल ने बताया कि बशलेउ के पास सड़क निर्माण कार्य को लेकर विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जिसको लेकर अभी सड़क निर्माण के लिए जगह का सर्वे कर लिया गया है. वन विभाग को क्लियरिंग के लिए फाइल सौंप दी गई है, जिसके बाद इसकी डीपीआर तैयार कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ और प्रदेश कार्यकारी सदस्य प्रेम ठाकुर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर जब अपने दौरे पर आनी विधानसभा आए थे. उस समय उन्होंने बशलेउ सड़क की घोषणा की थी, जो बागा सराहन से होकर बठाड तक निकलेगी. सड़क के निकलने से यहां के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही बेरोजगारों को रोजगार और बागा सराहन को पर्यटन की दृष्टि से पंख लगेंगे.
प्रेम ठाकुर ने बताया कि सड़क सुविधा ना होने के चलते यहां के लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लू जाने के लिए 200 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. जब बागा सराहन से बठाड सड़क मार्ग का निर्माण हो जाएगा, तब यह सफर मात्र 92 किलोमीटर का रह जाएगा. ऐसे में 100 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि बागा सराहन से बठाड तक 22 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव BJP प्रवक्ता समेत 3 पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, कांग्रेस ने की शिकायत