कुल्लूः कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण आमजन को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों, टैक्सी चालकों, ऑटो चालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कुल्लू के ऑटो चालकों ने भी प्रशासन से ऑटो चलाने के लिए अनुमति देने की मांग रखी है.
सरकार द्वारा भी ऑटो चालकों को कोई छूट और राहत नहीं दी गई है. ऐसे में गत दिनों ऑटो चालकों का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा से मिला था और ऑटो चालकों को ऑटो चलाने की मंजूरी देने की गुहार लगाई थी. ऑटो यूनियन कुल्लू के सचिव संजय कपूर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों का जीवन भी मुश्किल हो गया है.
संजय कपूर ने कहा कि प्रदेश भर में लगभग 4000 ऑटो है. उन्होंने सरकार से मांग कि वे ऑटो चालकों को तीन से पांच हजार के बीच राहत भत्ता दें या ऑटो चलाने की अनुमति दें. साथ ही कहा कि ऑटो चालक सरकार के नियमों का पालन करेंगे और एक समय मे एक ही सवारी बैठाएंगे.
गौर रहे कि अभी तक प्रदेश में बसों को चलाने के बारे भी सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और ऑटो चालकों को भी अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में कुल्लू में भी सैंकड़ो ऑटो चालक बेरोजगार घरों में बैठे हुए हैं.
पढ़ेंः बद्दी से घर लौटे दम्पति ने खेतों में टेंट लगाकर खुद को किया होम क्वारंटाइन