कुल्लू: बर्फबारी के कारण एक सप्ताह से बंद अटल टनल रोहतांग अब सैलानियों के लिए बहाल हो गई है. हालांकि, अभी भी टनल में पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी. मनाली पुलिस ने सड़क की हालत बेहतर होने के बाद पर्यटकों को सोलंग नाला से आगे जाने की अनुमति दे दी है.
अटल टनल 10 दिसंबर को पर्यटकों के लिए बहाल हुई थी, लेकिन दूसरे दिन ही बर्फबारी होने के कारण बंद हो गई थी. रोहतांग दर्रे सहित राहनी नाला, मढ़ी, ब्यास नाला, गुलाबा के कोठी में भी बर्फ के ढेर लग गए हैं, लेकिन रोहतांग दर्रे की और बीआरओ ने सड़क बहाल नहीं की है जिस कारण पर्यटक अटल टनल को ही प्राथमिकता दे रहे हैं.
जैसे ही अटल टनल सैलानियों के लिए बहाल हुई वैसे ही टनल के पार सिस्सू में सैलानियों का मेला लग गया. सुबह मनाली-केलांग मार्ग में वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी रही, लेकिन दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई.
एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि सड़क की हालत बेहतर होने के बाद अटल टनल पर्यटकों के लिए बहाल कर दी है. वही, बीआरओ ने लाहौल घाटी की सड़कों को बहाल कर दिया है. सड़कें बहाल होने से घाटी में फोर व्हील ड्राइव वाहन दौड़ने लगे हैं, लेकिन घाटी वासियों को अभी बस सेवा का इंतजार है.
ताजा बर्फबारी से मनाली केलंग दारचा सहित तांदी संसारी मार्ग बंद हो गया था. बीआरओ ने दारचा तक सड़क बहाल कर दी है. घाटी में मौसम साफ हो गया है लेकिन हिमस्खलन की आशंका अभी भी बनी हुई है. एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच ही मनाली केलंग के बीच सफर करें.