कुल्लू: भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू के रघुनाथपुर में अन्नकूट उत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस दौरान भगवान रघुनाथ अन्न के ढेर पर विराजमान हुए और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच कर उनका आशिर्वाद लिया.
अन्नकूट त्योहार को गोवर्धन पूजा भी जाना जाता है. कुल्लू में इस दिन भगवान रघुनाथ को नए अनाज का भोग लगाया जाता है. इस मौके पर भगवान रघुनाथ का श्रृंगार करके चावल का पहाड़नुमा ढेर लगाकर उन्हें उस पर विराजमान करवाया जाता है.
मानयता है कि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गौवंश व ग्वालों की रक्षा की थी, उसी तरह कुल्लू में अन्नकूट त्योहार को भी गोवर्धन पूजा से जोड़ा जाता है. इस दिन भगवान रघुनाथ को नया अनाज चढ़ाए जाने से भगवान रघुनाथ फसलों की रक्षा करते हैं और अन्न की कमी न होने का आशीर्वाद देते हैं.
हर वर्ष दीवाली के दूसरे दिन अन्नकूट त्योहार मनाया जाता है और शास्त्र पद्धति के अनुसार दिन का चयन किया जाता है. भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि कुल्लू घाटी में अन्नकूट व गोवर्धन पूजा के नाम से जाना जाती है और अन्नकूट का अर्थ है कि इस मौसम में नए चावल दाल होती है. जिसको भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं.
उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा द्वापर युग से चली आ रही है और जब से कुल्लू में रघुनाथ भगवान पदार्पण हुआ है तब से अन्नकूट का त्योहार दीपावली के बाद मनाया जाता है. लिहाजा रघुनाथपुर कुल्लू में इस परंपरा का परंपरागत तरीके से निर्वहन किया गया.