कुल्लू: अमिताभ बच्चन के मनाली पहुंचने पर उनके चाहने वालों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. मनाली में मंगलवार को हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के पास अलेउ का जंगल एक्शन, कट और ओके की आवाज से गूंज उठा और यहां दिनभर शूटिंग होती रही.
शूटिंग यूनिट सुबह ही जंगल में पहुंच गई थी. दोपहर 12 बजे आलिया भट्ट व रणबीर कपूर भी वहां पहुंचे. शूटिंग के दौरान सुरक्षा गार्डों ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया था. मनाली में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर एक गाने के कुछ दृश्य फिल्माए गए. इस दौरान प्रशंसक रणबीर और आलिया से नहीं मिल सके. शूटिंग स्थल पर दर्शकों को जाने की मनाही है और शूटिंग यूनिट के सदस्यों को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.
बता दें कि आलिया भट्ट अभिनेत्री ईशा का अभिनय कर रही हैं, जबकि रणबीर कपूर शिवा का रोल निभा रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र धर्मा प्रोडक्शन की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.