कुल्लू: सड़क सुविधा से वंचित नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 और 10 के कुछ हिस्सों के लोगों को अब बीमार होने पर पीठ या चारपाई का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. जल्द ही इन दोनों वार्डों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों को एंबुलेंस योग्य सड़क मिलने वाली है. नगर परिषद कुल्लू की ओर से अमृत योजना के तहत 70 से 80 लाख रुपये की लागत से स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज और एंबुलेंस रोड बनाया जाएगा.
लोगों को मिलेगी स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज की सुविधा
जिला कुल्लू के मुख्यालय शीशा माटी के भुट्टी चौक से वार्ड नंबर 10 के भारत-भारती स्कूल तक स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज का कार्य प्रगति पर है. काम खत्म होते ही पहले फेज में भुट्टी चौक से भारत-भारती स्कूल के रास्ते तक इमरजेंसी रोड यानी एंबुलेंस रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा. दरअसल वार्ड नंबर 8 ढालपुर, वार्ड नंबर 10 बालाबेहड़ का कुछ हिस्सा सड़क सुविधा से वंचित है. यहां की जनता को इमरजेंसी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद कुल्लू की ओर से दोनों वार्डों में एंबुलेंस रोड का निर्माण होगा.
जल्द शुरू होगा एंबुलेंस सड़क का निर्माण कार्य
वार्ड नंबर 8 ढालपुर के पूर्व पार्षद तरुण विमल के अनुसार वार्ड के बहुत से घरों में निकासी नालियां ठीक न होने के कारण पानी का रिसाव होता रहता था. रमणीक में अब स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज के निर्माण से लोगों की यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. उनके अनुसार दोनों कार्यों के लिए उन्होंने राशि पहले ही स्वीकृत करवाई थी. वार्ड नंबर आठ की वर्तमान पार्षद शालिनी रॉय भारद्वाज ने बताया कि शीघ्र ही जनता को दोनों सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू के हर वार्ड में जनता को हर सुविधा प्रदान करने के लिए नगर परिषद कुल्लू प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: सेब का जूस निकालने के बाद वेस्ट से बनेगा कागज, सरकार कंपनी से करार की तैयारी में