ETV Bharat / state

सोलंगनाला और अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल पर्यटकों से गुलजार, लाहौल में हिमस्खलन की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश का मनाली, सोलंगनाला और अटल टनल रोहतांग का नॉर्थ पोर्टल सैलानियों को लिए स्नो प्वाइंट बनने से यह स्थान गुलजार हो गया है. प्रशासन ने आज लाहौल के कुछ भागों में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ न जाने की हिदायत दी है.

kullu atal tunnel
kullu atal tunnel
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:07 PM IST

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश का मनाली, सोलंगनाला और अटल टनल रोहतांग का नॉर्थ पोर्टल सैलानियों को लिए स्नो प्वाइंट बनने से यह स्थान गुलजार हो गया है. सैलानी मनाली में रुकने के बाद सीधा अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सोलंगनाला के स्नो प्वाइंट फातरु में भी बर्फ के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं.

प्रशासन ने दी लाहौल के कुछ भागों में हिमस्खलन की चेतावनी

प्रशासन ने आज लाहौल के कुछ भागों में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ न जाने की हिदायत दी है. पर्यटक नॉर्थ पोर्टल के गुफा होटल से लेकर सिस्सू तक पहुंच रहे हैं. विंटर सीजन के फरवरी माह में मनाली और अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल पर्यटकों से गुलजार है. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में सैलानी बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

अटल टनल बनी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र

गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग बनने से पहले मनाली में आने वाले सैलानियों को बर्फ देखने के लिए रोहतांग दर्रे का रुख करना पड़ता था, लेकिन रोहतांग अप्रैल में ही खुलता था, लेकिन अटल टनल रोहतांग के बनने के बाद लाहौल पहुंचना आसान हुआ है. उद्घाटन के बाद ही यह टनल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ऐसे में मनाली आने वाले सैलानी अटल टनल देखने के लिए बहुत उत्सुक है. अटल टनल रोहतांग होकर जैसे ही सैलानी नॉर्थ पोर्टल पहुंचते हैं तो यहां बर्फ से लकदक वादियां उनको एक अलग अनुभव का अहसास करवाती हैं. वहीं, पर्यटक वाहन मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के लिए भेजे गए.

फरवरी माह में पर्यटक आने से कारोबारियों ने ली राहत की सांस

मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि विंटर सीजन के फरवरी माह में भी पर्यटक मनाली आ रहे हैं, जिसे देखकर पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. मनाली आने वाला हर पर्यटक अटल टनल देखना चाहता है. कुल्लू और लाहौल-स्पीति में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

इससे लाहौल में हिस्खलन का खतरा बना हुआ है. सासे ने आज को अटल टनल एरिया से लाहौल-स्पीति के सिस्सू तक हिमस्खलन का अंदेशा जताया है. इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ न जाने की हिदायत दी है.

सासे ने दी हिमस्खलन की चेतावनी

कुल्लू और लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी इस संबंध में सूचना जारी की है. सूचना को पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि सासे ने अटल टनल रोहतांग के एरिया से लेकर लाहौल के सिस्सू तक हिमस्खलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंः- मनाली में कबाड़ के खोखे में लगी आग, 1 व्यक्ति झुलसा

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश का मनाली, सोलंगनाला और अटल टनल रोहतांग का नॉर्थ पोर्टल सैलानियों को लिए स्नो प्वाइंट बनने से यह स्थान गुलजार हो गया है. सैलानी मनाली में रुकने के बाद सीधा अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सोलंगनाला के स्नो प्वाइंट फातरु में भी बर्फ के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं.

प्रशासन ने दी लाहौल के कुछ भागों में हिमस्खलन की चेतावनी

प्रशासन ने आज लाहौल के कुछ भागों में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ न जाने की हिदायत दी है. पर्यटक नॉर्थ पोर्टल के गुफा होटल से लेकर सिस्सू तक पहुंच रहे हैं. विंटर सीजन के फरवरी माह में मनाली और अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल पर्यटकों से गुलजार है. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में सैलानी बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

अटल टनल बनी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र

गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग बनने से पहले मनाली में आने वाले सैलानियों को बर्फ देखने के लिए रोहतांग दर्रे का रुख करना पड़ता था, लेकिन रोहतांग अप्रैल में ही खुलता था, लेकिन अटल टनल रोहतांग के बनने के बाद लाहौल पहुंचना आसान हुआ है. उद्घाटन के बाद ही यह टनल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ऐसे में मनाली आने वाले सैलानी अटल टनल देखने के लिए बहुत उत्सुक है. अटल टनल रोहतांग होकर जैसे ही सैलानी नॉर्थ पोर्टल पहुंचते हैं तो यहां बर्फ से लकदक वादियां उनको एक अलग अनुभव का अहसास करवाती हैं. वहीं, पर्यटक वाहन मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के लिए भेजे गए.

फरवरी माह में पर्यटक आने से कारोबारियों ने ली राहत की सांस

मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि विंटर सीजन के फरवरी माह में भी पर्यटक मनाली आ रहे हैं, जिसे देखकर पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. मनाली आने वाला हर पर्यटक अटल टनल देखना चाहता है. कुल्लू और लाहौल-स्पीति में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

इससे लाहौल में हिस्खलन का खतरा बना हुआ है. सासे ने आज को अटल टनल एरिया से लाहौल-स्पीति के सिस्सू तक हिमस्खलन का अंदेशा जताया है. इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ न जाने की हिदायत दी है.

सासे ने दी हिमस्खलन की चेतावनी

कुल्लू और लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी इस संबंध में सूचना जारी की है. सूचना को पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि सासे ने अटल टनल रोहतांग के एरिया से लेकर लाहौल के सिस्सू तक हिमस्खलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंः- मनाली में कबाड़ के खोखे में लगी आग, 1 व्यक्ति झुलसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.