कुल्लू: पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स का धंधा करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक और अफ्रीकी नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी से 13 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है. अफ्रीका देश गांबिया का यह नागरिक बिना पासपोर्ट व वीजा के रह रहा था.
आरोपी ने पिछले दिनों अखाड़ा बाजार के दो युवकों को 19 ग्राम चिट्टा बेचा था. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को अखाड़ा चौकी में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक और अंकुश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चिट्टे की यह खेप गांबिया के एक नागरिक क्रिश्चियन मोहांडो (30), पुत्र जोहान मोहांडो, निवासी अरका गरला, गांबिया जो वर्तमान में मोहन गार्डन, उत्तम नगर, द्वारका दिल्ली में रहता है, से खरीदी थी.
आरोपी चिट्टे का सप्लायर है. इसके बाद एएसआई चमन ठाकुर की अगुवाई में एक टीम बनी और वो दिल्ली पहुंची. पुलिस ने दिल्ली में आरोपी क्रिश्चियन मोहांडा को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि उसके कब्जे से 13 ग्राम चिट्टा भी पकड़ा.
गौर रहे कि पुलिस नशे बेचने वालों से लेकर आखिरी सोर्स तक पहुंच रही है. दो दिनों में ही कुल्लू पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को चिट्टे की सप्लाई करने पर सलाखों के पीछे डाला है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की. कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है. उसके साथ नशे के धंधे में और कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन जारी है.