कुल्लू: कुल्लू जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल अब सैलानियों से (Tourist places in kullu) गुलजार हो उठे हैं. मनाली के साथ-साथ बंजार और मणिकर्ण में भी सैलानी चहल कदमी कर रहे हैं. इसके अलावा अटल टनल होते हुए सैलानी लाहुल घाटी का रुख करें हैं और शिंकुला के साथ बारालाचा दर्रे तक अपनी दस्तक दे रहे हैं. वहीं, रोहतांग दर्रे तक जाने के लिए भी पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला रहा है और पर्यटक ऑनलाइन परमिट की अनुमति के बीच रोहतांग दर्रे में अपनी दस्तक दे रहे हैं.
वहीं, कारोबारियों ने भी सरकार से मांग की है कि सरकार इस मुद्दे को एनजीटी के समक्ष दोबारा पेश करें और यहां पर ऑनलाइन परमिट बढ़ाने की मांग की जाए. क्योंकि 1200 वाहन भी सैलानियों के लिए कम पड़ रहे हैं. वहीं, रोहतांग के समीप ही जिला प्रशासन ने 12 करोड़ रुपए की लागत से इको फ्रेंडली मार्केट का भी निर्माण किया गया है. जहां पर खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध है.
इको फ्रेंडली मार्केट में सैलानियों को कुल्लवी व्यंजन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसका सैलानी खूब आनंद ले रहे हैं. स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि सैलानियों को रोहतांग और लाहौल की वादियां खूब पसंद आ रही हैं और अटल टनल बनने के बाद से सैलानी मनाली में अपना काफी समय व्यतीत कर रहे हैं. कारोबारियों ने कहा कि वीरवार रात के समय रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी हुई (Snowfall in Manali) है. जिससे रोहतांग दर्रा एक बार फिर से सफेद चादर से ढक (Snowfall in Rohtang Pass) गया है. वहीं, शुक्रवार सुबह से ही सैलानी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं.
मनाली होटल एसोसिएशन (Manali Hotel Association) के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हालांकि अभी पर्यटकों की आवाजाही कम है, लेकिन आने वाले समय में पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी. जिससे यहां पर्यटन कारोबार में और तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि अभी सौ वाहनों को ही रोहतांग दर्रा तक जाने की अनुमति दी गई है और एडवांस में ही पर्यटक रोहतांग जाने के लिए ऑनलाइन परमिट की अनुमति ले रहे हैं.