कुल्लूः मंडी ससंदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने शुक्रवार को कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरि चंद, धर्मवीर धामी व भुवनेश्वर गौड भी विशेष रुप से साथ रहे. इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर जनसभा को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने भाजपा को जुमले वाली पार्टी करार दिया.
आश्रय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि वह सरकार में आने पर हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. युवाओं को नौकरी मिलना तो दूर नोटबंदी को लेकर आई रिपोर्ट में साबित हुआ है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक लोगों की नौकरियां गई है. वहीं, जो मातृशक्ति ने अपने पास जमा पूंजी जमा कर रखी थी वह भी बैंकों में चली गई. उन्होंने कहा कि जो पैसा बैंकों में जमा हुआ वह सरकार ने अपने चहेते उद्योगपतियों को दे दिया, जो आज अरबों रुपये लेकर विदेश भाग गए हैं.
उन्होंने सांसद रामस्वरूप शर्मा पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए उन्होंने जो भी वादे किए थे वह एक भी पूरा नहीं हुआ. सांसद ने ओल्ड मनाली गांव को सांसद आदर्श योजना के तहत गोद लिया था, लेकिन यह गांव 5 साल सांसद की गोद में ही रहा. जमीन पर इस दौरान फूटी कौड़ी भी खर्चा नहीं हुई.
आश्रय शर्मा ने कहा कि मनाली में सड़कों की हालत खराब है और शहर में जाम लगने से पर्यटकों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार इससे निजात दिलाने के लिए कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है. इससे यहां के पर्यटन उद्योग पर विपरित असर पड़ रहा है. आश्रय शर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अगर वह संसद में पहुंचे तो यहां की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर वह निराकरण करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है. पूर्व में 6 बार रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जहां प्रदेश में विकास की गाथा लिखी है, वहीं पूर्व संचार मंत्री रहें पंडित सुखराम की संचार क्रांति के कारण ही आज जेब में मोबाइल की घंटिया बज रही है.