कुल्लू: ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में छात्रों की 62वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. चार दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूली टूर्नामेंट में जिलाभर से 850 छात्र भाग ले रहे हैं.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है. खेल से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज के निर्माण में अधिक योगदान करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. खेल परिसर और मैदान को विकसित किया जा रहा है.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि खेल विभाग ने खिलाड़ियों की डाइट राशि को 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये जबकि बाहरी प्रदेशों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए यह राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये की है.
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का आहवान किया कि वे खेल की भावना को अधिक महत्व दें. उन्होंने कहा कि सरकार ने नई खेल नीति बनाई है जो खिलाड़ियों के लिए जल्द ही लाई जाएगी. यह नीति बहुत से सुझावों को प्राप्त करने और खेल जगत से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 50,000 रुपये की राशि की घोषणा की.
खेल विभाग के सहायक निदेशक प्रितम धौलटा ने कहा कि स्कूल क्रीड़ा संघ प्रतियोगितओें को विभिन्न 6 चरणों में आयोजित कर रहा है. यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए आयोजित की गई है जिसमें कुल आठ खेलों को शामिल किया गया है. इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
प्रितम धौलटा ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश के 499 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य के लिए आठ स्वर्ण, आठ रजत तथा 12 कांस्य पदक जीते थे. इसी प्रकार खेलो इंडिया यूथ गेम्ज में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 11 मैडल हासिल किए थे. उन्होंने खिलाड़ियों की दैनिक डाइट राशि और अनुदान को बढ़ाने का आग्रह किया.