कु्ल्लूः हाल ही में गोवा से कुल्लू पहुंचे लोगों को जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया है. यहां पर ठहरे हुए करीब 300 युवाओं ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है.
गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन युवाओं ने वन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से सीधी बातचीत की और क्वारंटाइन सेंटर में दी जा रही सुविधाओं की सराहना की.
साथ ही अपनी बचत में से हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए 51 हजार रुपये का अंशदान किया. उन्होंने इस धनराशि का चेक के माध्यम से क्वारंटीन सेंटर में उपस्थित कुल्लू के एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा के हिमाचल सरकार को प्रेषित किया.
कोविड फंड में अंशदान के लिए युवाओं का धन्यवाद करते हुए वन मंत्री ने कहा कि यह धनराशि जरुरतमंद लोगों पर खर्च की जाएगी. कठिन समय में भी युवाओं ने कोविड फंड में अंशदान करके एक मिसाल पेश की है.
वहीं, गोवा से लौटे युवाओं ने वन मंत्री से कहा कि लाॅकडाउन के कारण वे घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर फंसे हुए थे, लेकिन, इस कठिन समय में प्रदेश सरकार ने उन्हें बड़ा सहारा दिया और किसी भी तरह की समस्या के बिना कुल्लू पहुंचाया.
साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में उन्हें बहुत अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी नियमित रूप से क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं और सभी युवाओं का हाल-चाल पूछ रहे हैं.
इस अवसर एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने क्वारंटाइन पर रखे गए युवाओं की हौसला अफजाई की और उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया.