कुल्लू: स्पेशल ओलंपिक भारत ने मनाली के सोलंगनाला में सात राज्यों के 40 विशेष बच्चों को स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया. आठ से 20 फरवरी तक चलने वाले शिविर में शामिल विशेष बच्चों की स्पेशल ओलंपिक जिला कुल्लू की प्रबंधक कमेटी ने सोलंगनाला पहुंचकर हौसला आफजाई की.
मल्लिका नड्डा की पहल से बच्चों को स्कीइंग का प्रशिक्षण
इस दौरान कमेटी के सुभाष शर्मा, शेरू राम, मोहन बाली और जगदीश शर्मा सोलंगनाला में शीतकालीन खेलों के प्रशिक्षण में पहुंचे. हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना के विशेष बच्चों से मुलाकात की. स्पेशल ओलंपिक जिला कुल्लू की प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुभाष शर्मा ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा की पहल से देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 40 विशेष बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ें: नाहन: युवाओं को पैराग्लाइडिंग-होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण का सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन