कुल्लूः बंजार में हुए दर्दनाक बस हादसे में 44 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 35 लोग घायल हैं जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार गंभीर घायलों को कुल्लू अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है.
वहीं, दो घायल व्यक्तियों का नेरचौक मेडिकल अस्पताल में भी इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार देर रात को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घायलों की स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पंहुचे थे. सुरेंद्र शौरी ने सभी घायलों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें जरूरी राहत राशि वितरित की जाएगी और बंजार घाटी में बसों की कमी व खराब सड़कों का मुद्दा भी प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा.
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया क्या है. वही बाकी सभी लोगों की कुल्लू अस्पताल में हालत ठीक बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन पर नजर रखे हुए हैं और कुल्लू अस्पताल में उन्हें मुफ्त में दवाइयों सहित अन्य जरूरी चीजें भी दी जा रही है.