ETV Bharat / state

नशे के काले कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.144 किलो ग्राम चरस समेत 3 गिरफ्तार - black business of drugs

कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 1.144 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

business of drugs
नशे के काले कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 10:01 AM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 1.144 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस की टीम बालू पधर के पास गश्त पर थी. शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स की तलाशी ली. इस दौरान सेक्टर 45 चंडीगढ़ निवासी अजीत सिंह के पास से 1078 किलो ग्राम चरस की खेप बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस नवल निवासी कुल्लू से खरीदी थी. पुलिस ने आरोपी नवल को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में बिजली महादेव के एक कैफे में पुलिस ने दबिश देकर 66 ग्राम चरस समेत भूप सिंह को पकड़ा.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने बताया की कैफे संचालक पर्यटकों को 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से चरस बेचता था. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: TBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 1.144 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस की टीम बालू पधर के पास गश्त पर थी. शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स की तलाशी ली. इस दौरान सेक्टर 45 चंडीगढ़ निवासी अजीत सिंह के पास से 1078 किलो ग्राम चरस की खेप बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस नवल निवासी कुल्लू से खरीदी थी. पुलिस ने आरोपी नवल को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में बिजली महादेव के एक कैफे में पुलिस ने दबिश देकर 66 ग्राम चरस समेत भूप सिंह को पकड़ा.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने बताया की कैफे संचालक पर्यटकों को 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से चरस बेचता था. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: TBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा

Intro:1 किलो 144 ग्राम चरस संग 3 आरोपी गिरफ्तारBody:



जिला कुल्लू पुलिस ने जिले में दो मामलों में 1.144 किलो चरस के साथ तीन लोगों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस की टीम बालू पधर के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान आरोपी अजीत सिंह (55) निवासी सेक्टर 45 चंडीगढ़ से 1078 ग्राम चरस की खेप पकड़ी। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस नवल, पुत्र तारा चंद, तहसील व जिला कुल्लू से खरीदी थी। इसके आधार पर पुलिस आरोपी के ठिकाने पर पहुंची। पुलिस ने नवल को भी गिरफ्तार किया है। उधर, दूसरे मामले में बिजली महादेव में चल रहे एक कैफे में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने यहां पर कैफे संचालक की दुकान की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी भूप सिंह (30) निवासी बेउगी, कुल्लू से 66 ग्राम चरस पकड़ी गई। Conclusion:

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि कैफे संचालक आरोपी पर्यटकों को 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से चरस बेचता था। पुलिस ने पतलीकूहल थाना के तहत आने वाले बालू पधर में एक व्यक्ति को 1078 ग्राम के साथ पकड़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों मामलों में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कि किया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.