ETV Bharat / state

विंटर कार्निवाल में भाग लेंगी देश भर की 28 टीमें, 2 जनवरी को मनाली में होगा कार्निवल का आगाज - Winter Carnival 2020

विंटर कार्निवाल को देखने के लिए देश-दुनिया से मेहमान आएंगे. बता दें कि दो से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल 2020 में देशभर की 28 टीमें धमाल मचाएंगी.

Winter Carnival
विंटर कार्निवाल में भाग लेगी देश भर की 28 टीम
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 1:58 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. विंटर कार्निवाल की तैयारियों भी लगभग पूरी हो गई है. विंटर कार्निवाल को देखने के लिए देश-दुनिया से मेहमान आएंगे. बता दें कि 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल 2020 में देशभर की 28 टीमें धमाल मचाएंगी.

कार्निवाल कमेटी द्वारा सभी 28 टीमों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं. कार्निवाल में स्थानीय महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाते हुए कार्निवाल कमेटी कार्निवाल परेड, कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता, सौंदर्य, रस्साकशी और फैशन शो जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है.

28 teams will  participate in Winter Carnival
2 जनवरी को मनाली में होगा कार्निवाल का आगाज

पहली बार युवाओं के लिए बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. देश-विदेश से नव वर्ष की संध्या को मनाने मनाली आ रहे पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्निवाल कमेटी ने विशेष व्यवस्था की है. उनकी नववर्ष संध्या को रंगीन बनाने के लिए 31 दिसंबर को मालरोड में दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

वीडियो.

वायस आफ विंटर कार्निवाल के गायक पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे साथ ही पर्यटक कुल्लवी संस्कृति से भी रूबरू होंगे. कार्निवाल परेड में भाग लेने के लिए मनाली उपमंडल से 100 से अधिक महिला मंडलों ने आवेदन किया है. जबकि देश भर से मनाली आ रही 28 टीमों को भी कार्निवाल परेड में भाग लेना अनिवार्य रखा गया है.

मनाली के सरकारी विभाग भी कार्निवाल परेड का हिस्सा बनेंगे. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल में देश भर की 26 टीमें धमाल मचाएंगी. कार्निवाल परेड, शरद सुंदरी प्रतियोगिता, कुल्लवी नाटी सहित दर्जनों आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. मनाली के सभी व्यावसायिक व समाजिक संगठनों के सहयोग से कार्निवाल को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे है.

ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में CAA और NRC के समर्थन में BJP ने निकाली रैली, विरोध करने वालों के खिलाफ की नारेबाजी

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. विंटर कार्निवाल की तैयारियों भी लगभग पूरी हो गई है. विंटर कार्निवाल को देखने के लिए देश-दुनिया से मेहमान आएंगे. बता दें कि 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल 2020 में देशभर की 28 टीमें धमाल मचाएंगी.

कार्निवाल कमेटी द्वारा सभी 28 टीमों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं. कार्निवाल में स्थानीय महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाते हुए कार्निवाल कमेटी कार्निवाल परेड, कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता, सौंदर्य, रस्साकशी और फैशन शो जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है.

28 teams will  participate in Winter Carnival
2 जनवरी को मनाली में होगा कार्निवाल का आगाज

पहली बार युवाओं के लिए बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. देश-विदेश से नव वर्ष की संध्या को मनाने मनाली आ रहे पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्निवाल कमेटी ने विशेष व्यवस्था की है. उनकी नववर्ष संध्या को रंगीन बनाने के लिए 31 दिसंबर को मालरोड में दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

वीडियो.

वायस आफ विंटर कार्निवाल के गायक पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे साथ ही पर्यटक कुल्लवी संस्कृति से भी रूबरू होंगे. कार्निवाल परेड में भाग लेने के लिए मनाली उपमंडल से 100 से अधिक महिला मंडलों ने आवेदन किया है. जबकि देश भर से मनाली आ रही 28 टीमों को भी कार्निवाल परेड में भाग लेना अनिवार्य रखा गया है.

मनाली के सरकारी विभाग भी कार्निवाल परेड का हिस्सा बनेंगे. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल में देश भर की 26 टीमें धमाल मचाएंगी. कार्निवाल परेड, शरद सुंदरी प्रतियोगिता, कुल्लवी नाटी सहित दर्जनों आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. मनाली के सभी व्यावसायिक व समाजिक संगठनों के सहयोग से कार्निवाल को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे है.

ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में CAA और NRC के समर्थन में BJP ने निकाली रैली, विरोध करने वालों के खिलाफ की नारेबाजी

Intro:विंटर कार्निवाल में भाग लेंगी देश भर की 28 टीमें
2 जनवरी को होगा कार्निवाल का शुभारंभBody:





देश-दुनिया में विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। विंटर कार्निवाल की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। विंटर कार्निवाल को देखने के लिए देश-दुनिया से मेहमान आएंगे। बता दें कि दो से छह जनवरी तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल 2020 में देशभर की 28 टीमें धमाल मचाएंगी। कार्निवाल कमेटी द्वारा सभी 28 टीमों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं। कार्निवाल में स्थानीय महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाते हुए कार्निवाल कमेटी कार्निवाल परेड, कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता, सौंदर्य, रस्साकशी और फैशन शो जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। महिलाओं के साथ-साथ युवाओं की भी सहभागिता बढ़ाई है। पहली बार युवाओं के लिए बास्केटबाल और वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। देश-विदेश से नव वर्ष की संध्या को मनाने मनाली आ रहे पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्निवाल कमेटी ने विशेष व्यवस्था की है। उनकी नववर्ष संध्या को रंगीन बनाने के लिए 31 दिसंबर को मालरोड में दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। वायस आफ विंटर कार्निवाल के गायक पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे साथ ही पर्यटक कुल्लवी संस्कृति से भी रू-ब-रू होंगे। कार्निवाल परेड में भाग लेने के लिए मनाली उपमंडल से सौ से अधिक महिला मंडलों ने आवेदन किया है। जबकि देश भर से मनाली आ रही 28 टीमों को भी कांर्निवाल परेड में भाग लेना अनिवार्य रखा गया है। मनाली के सरकारी विभाग भी कार्निवाल परेड का हिस्सा बनेंगे। दो जनवरी को लगभग दो घंटे कार्निवाल परेड की रौनक रहेगी। मनु रंगशाला सहित माल रोड मनाली में भी कार्निवाल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। तंबोला ने पर्यटकों का मनोरंजन करना शुरु कर दिया है। Conclusion:

उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि दो से छह जनवरी तक आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल में देश भर की 26 टीमें धमाल मचाएंगी। कार्निवाल परेड, शरद सुंदरी प्रतियोगिता, कुल्लवी नाटी सहित दर्जनों आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मनाली के सभी व्यावसायिक व समाजिक संगठनों के सहयोग से कार्निवाल को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.