कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. विंटर कार्निवाल की तैयारियों भी लगभग पूरी हो गई है. विंटर कार्निवाल को देखने के लिए देश-दुनिया से मेहमान आएंगे. बता दें कि 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल 2020 में देशभर की 28 टीमें धमाल मचाएंगी.
कार्निवाल कमेटी द्वारा सभी 28 टीमों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं. कार्निवाल में स्थानीय महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाते हुए कार्निवाल कमेटी कार्निवाल परेड, कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता, सौंदर्य, रस्साकशी और फैशन शो जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है.
पहली बार युवाओं के लिए बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. देश-विदेश से नव वर्ष की संध्या को मनाने मनाली आ रहे पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्निवाल कमेटी ने विशेष व्यवस्था की है. उनकी नववर्ष संध्या को रंगीन बनाने के लिए 31 दिसंबर को मालरोड में दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.
वायस आफ विंटर कार्निवाल के गायक पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे साथ ही पर्यटक कुल्लवी संस्कृति से भी रूबरू होंगे. कार्निवाल परेड में भाग लेने के लिए मनाली उपमंडल से 100 से अधिक महिला मंडलों ने आवेदन किया है. जबकि देश भर से मनाली आ रही 28 टीमों को भी कार्निवाल परेड में भाग लेना अनिवार्य रखा गया है.
मनाली के सरकारी विभाग भी कार्निवाल परेड का हिस्सा बनेंगे. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल में देश भर की 26 टीमें धमाल मचाएंगी. कार्निवाल परेड, शरद सुंदरी प्रतियोगिता, कुल्लवी नाटी सहित दर्जनों आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. मनाली के सभी व्यावसायिक व समाजिक संगठनों के सहयोग से कार्निवाल को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे है.