कुल्लू: लोकसभा चुनाव-2019 में जिला कुल्लू से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूचियों मे शामिल करने का काम पूरा कर लिया गया है. इस बार जिले के 10716 नए वोटर्स मतदान करेंगे. इन मतदाताओं के जुड़ने से जिला कुल्लू में वोटर्स की संख्या बढ़कर 3 लाख 4 हजार 595 हो गई है.
![10716 new voters added in voters list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3058198_press-conferencek.jpg)
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप टीम का पूरा फोक्स अब मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर रहेगा. इसके लिए गांव-गांव तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 24 अप्रैल को कुल्लू के ढालपुर मैदान में सुबह 11 बजे मतदाता जागरूकता मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में 25 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और अन्य संस्थानों के लगभग 3000 छात्र-छात्राओं व उपस्थित लोगों की एक विशाल मानव श्रंखला बनाई जाएगी.
मानव श्रृंखला शहर में लोगों को 'आसां रा वोट, आसां रा अधिकार' थीम को लेकर मतदान करने का संदेश देगी. उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत अभी तक जिले में 1.6 लाख मतदाताओं को जागरूक किया जा चुका है. ऐसे क्षेत्रों में विशेष जागरूकता उत्पन्न की जा रही है जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशतता कम रही है.
यूनुस ने कहा कि मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों को मतदान का महत्व समझाना और मतदान वाले दिन कुछ पल निकालकर वोट डालने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे इस दिशा में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. हालांकि, जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियां जोरों पर हैं.
डीसी ने कहा कि जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, मेलों व अन्य सार्वजनिक उत्सवों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला के सभी 200 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में एक ही दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर सहित जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में सेल्फी स्थल भी बनाए जाएंगे, जहां युवा सेल्फी के माध्यम से मतदान का महत्व समझाएंगे. श्रेष्ठ सेल्फी लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. मेले के दौरान नए मतदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.
शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाता करेंगे मतदान
यूनुस ने बताया कि जिले में शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाताओं की पहचान की गई है. इनमें कुल्लू निर्वाचन सभा क्षेत्र से 101 वर्षीय शीरू राम, 102 साल की टुलकी देवी, 101 वर्ष के उतमू, 103 साल की नीमी देवी, 102 वर्षीय मोहन लाल और 101 साल के राम सिंह अपने मतदान का उपयोग करेंगे.
बंजार विधानसभा क्षेत्र से 104 साल की बेगमा, 110 साल की शादी देवी, 102 साल के नंद लाल और 101 साल के सूरत राम शामिल हैं. इसी तरह आनी निर्वाचन क्षेत्र से 104 वर्षीय चंदरू देवी, 101 साल की बीटु देवी और 106 साल की बसेरू देवी मतदान करने के लिए तैयार हैं. मनाली विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 100 वर्ष आयु व इससे ज्यादा आयु का मतदाता नहीं है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सम्मानीय मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे और इन्हें हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि शतायु पार कर चुके मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.
शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिलाभर में विशेष रूप से सक्षम कुल 2162 मतदाताओं की पहचान की गई है. इन सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जा रहा है. ऐसे मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, रैंप व सड़क इत्यादि मूलभूत जरूरतों का विशेष ख्याल रखा गया है.
यूनुस ने कहा कि हर एक विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों को सुविधा प्रदान करने के लिए कम से कम एक-एक वाहन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऐसे सभी केन्द्रों पर एक वॉलन्टियर भी मौजूद रहेगा. सभी मतदान केन्द्रों पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं ताकि विशेषकर दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि महीने के अंतिम सप्ताह में दिव्यांगजनों को केन्द्रित करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
दिव्यांगजनों को सुगम मतदान करने के उद्देश्य से ढालपुर मैदान के पास एक पोलिंग बूथ स्थापित किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगजन मतदान करने की जानकारी हासिल करेंगे. अन्य गतिविधियों में मैराथॉन, बाईक व साईकिल रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा.
यूनुस ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत वीडियो क्लिप व टीजर्ज तैयार करवाकर इनका उपयोग किया जा रहा है ताकि लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा सके. यूनुस ने लोगों को मतदान करने के लिए प्ररित करने के लिए पत्रकारों के सहयोग की अपील की और उनके सुझाव भी आमंत्रित किए.