ETV Bharat / state

110 साल की शाडी देवी बंजार के शाक्टी में करेंगी मतदान, कुल्लू में ऐसे 13 शतायु मतदाता - Kullu

जिला कुल्लू में शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाताओं की पहचान की गई और उन्हें रोल मॉडल बनाया जाएगा, ये सभी शतायु 19 मई को मतदान करेंगे.

110 साल की शाडी देवी
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 5:13 PM IST

कुल्लूः हिमाचल में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके अलावा प्रदेश में शतायु मतदाताओं को रोल मॉडल बनाया जाएगा. जिला कुल्लू में ऐसे 13 शतायु मतदाताओं की पहचान की गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू यूनुस ने बताया कि जिले में शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाताओं की पहचान की गई है. इनमें कुल्लू निर्वाचन सभा क्षेत्र से 101 वर्षीय शीरू राम, 102 साल की टुलकी देवी, 101 वर्ष के उतमू, 103 साल की नीमी देवी शामिल हैं. इसके अलावा 102 वर्षीय मोहन लाल और 101 साल के राम सिंह अपने मतदान करेंगे.

बंजार विधानसभा क्षेत्र से 110 साल की शाडी देवी, 104 साल की बेगमा, 102 साल के नंद लाल और 101 वर्ष की आयु के सूरत राम शामिल हैं. इसी प्रकार, आनी निर्वाचन क्षेत्र से 104 वर्षीय चंदरू देवी, 101 साल की बिट्टू देवी और 106 साल की बसेरू देवी मतदान करने के लिए तैयार हैं. मनाली विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 100 वर्ष आयु अथवा इससे अधिक का मतदाता नहीं है.

पढ़ेंः HP Board Result: सितारों की तरह चमकी बेटियां, तीनों संकायों के टॉप-10 में लड़कियों का दबदबा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सम्माननीय मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे और इन्हें हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि शतायु पार कर चुके मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर सम्मानित भी किया जाएगा.

उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि जब 110 साल की शाडी देवी और 106 साल की बसेरू देवी अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करने के लिए तैयार हैं तो आप क्यों नहीं. उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत रूपी आहुति देने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में BJP को बड़ा झटका, 3 बार के सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल

कुल्लूः हिमाचल में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके अलावा प्रदेश में शतायु मतदाताओं को रोल मॉडल बनाया जाएगा. जिला कुल्लू में ऐसे 13 शतायु मतदाताओं की पहचान की गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू यूनुस ने बताया कि जिले में शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाताओं की पहचान की गई है. इनमें कुल्लू निर्वाचन सभा क्षेत्र से 101 वर्षीय शीरू राम, 102 साल की टुलकी देवी, 101 वर्ष के उतमू, 103 साल की नीमी देवी शामिल हैं. इसके अलावा 102 वर्षीय मोहन लाल और 101 साल के राम सिंह अपने मतदान करेंगे.

बंजार विधानसभा क्षेत्र से 110 साल की शाडी देवी, 104 साल की बेगमा, 102 साल के नंद लाल और 101 वर्ष की आयु के सूरत राम शामिल हैं. इसी प्रकार, आनी निर्वाचन क्षेत्र से 104 वर्षीय चंदरू देवी, 101 साल की बिट्टू देवी और 106 साल की बसेरू देवी मतदान करने के लिए तैयार हैं. मनाली विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 100 वर्ष आयु अथवा इससे अधिक का मतदाता नहीं है.

पढ़ेंः HP Board Result: सितारों की तरह चमकी बेटियां, तीनों संकायों के टॉप-10 में लड़कियों का दबदबा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सम्माननीय मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे और इन्हें हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि शतायु पार कर चुके मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर सम्मानित भी किया जाएगा.

उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि जब 110 साल की शाडी देवी और 106 साल की बसेरू देवी अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करने के लिए तैयार हैं तो आप क्यों नहीं. उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत रूपी आहुति देने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में BJP को बड़ा झटका, 3 बार के सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल

110 साल की शाडी देवी बंजार के शाक्टी में करंेगी मतदान
कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू यूनुस ने बताया कि जिले में शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाताओं की पहचान की गई है। इनमें कुल्लू निर्वाचन सभा क्षेत्र से 101 वर्षीय शीरू राम, 102 साल की टुलकी देवी, 101 वर्ष के उतमू, 103 साल की नीमी देवी, 102 वर्षीय मोहन लाल तथा 101 साल के राम सिंह अपने मतदान का उपयोग करेंगे। बंजार विधानसभा क्षेत्र से 104 साल की बेगमा, 110 साल की शाडीदेवी, 102 साल के नंद लाल तथा 101 वर्षायु के सूरत राम शामिल हैं। इसी प्रकार, आनी निर्वाचन क्षेत्र से 104 वर्षीय चंदरू देवी, 101 साल की बीटु देवी तथा 106 साल की बसेरू देवी मतदान करने के लिए तैयार हैं। मनाली विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 100 वर्ष आयु अथवा इससे अधिक का मतदाता नहीं है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सम्माननीय मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहंुचाने के प्रयास किए जाएंगे और इन्हें हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शतायु पार कर चुके मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि जब 110 साल की शादी देवी और 106 साल की बसेरू देवी अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करने के लिए तैयार है तो क्या आप नहीं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.