कुल्लूः शनिवार देर रात कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय मार्ग के साथ लगते मौहल के एक मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से लगभग 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन दुर्गा सिंह ने बताया कि मौहल स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास बालक राम के मकान में आग लगने के कारण किराएदार बिहार निवासी युवक जीत सिंह की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने में भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक जीत सिंह की मौत हो चुकी थी. फिलहाल अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रशासन की तरफ से नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम जाएगी. उसके बाद ही प्रभावितों को राहत मिल पाएगी. अभी तक अग्निकांड में हुए पूरे नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है.