कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने वोल्वो बस स्टैंड से एक बाबा के कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस की टीम जब वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त पर थी. उसी दौरान एक बाबा के हाथ में प्लास्टिक का बैग देख पुलिस बाबा की तरफ बढ़ने लगी. बाबा ने पुलिस टीम को आता देख घबराहट में प्लास्टिक का बैग फेंक दिया.
बाबा से हुई 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद
पुलिस ने शक के आधार पर जब उस प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने तुरंत बाबा को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बाबा की पहचान रविनाथ निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है.
बाबा को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी से पुलिस इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- BREAKING: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द