किन्नौर: कोविड-19 के संक्रमण के डर से देशभर में लॉकडाउन है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं, प्रदेशभर में भी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है.
सामाजिक संस्थाएं और युवा लगातार कोरोना योद्धाओं की जरूरतों को पूरा करने में लगे हुए हैं. जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में भी कुछ युवाओं ने पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान मास्क व खाने के लिए केले दिए.
युवाओं ने इन योद्धाओं को कोरोना का असली योद्धा बताया है. इन दिनों रिकांगपिओ में सैकड़ों पुलिस जवान अपने परिवार को छोड़कर लगातार कर्फ्यू के बीच ड्यूटी दे रहे हैं, ऐसे में इन्हें खाने पीने का सही समय भी नहीं मिल पाता है, जिसके चलते इन युवाओं ने मिलकर सभी ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों को कोरोना के बारे में लिखित पेम्पलेट व धन्यवाद सम्मान पत्र भी सौपा है.
बता दें कि किन्नौर में अबतक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन होम क्वारंटाइन में काफी लोग है जिनकी देखरेख पुलिस व मेडिकल टीम की ओर से की जा रही है.