किन्नौर: जिला में आगामी दो दिनों में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रशासन ने किन्नौर में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेदर सिंह ने संबंधित विभागों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं.
सभी संबंधित विभागों को बर्फबारी के दौरान बाधित सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाले स्थानों में न जाने की अपील की गई है. लोक निर्माण विभाग को विशेष तौर पर संवेदनशील स्थानों पर मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने दूरभाष नंबर 01786223151 या ट्रोल फ्री नम्बर 1077 जारी किए हैं.