किन्नौर : राखी के मद्देनजर बाजारों में लोग खरीदारी करने लगे हैं. रिकांगपिओ में रक्षा बंधन को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे बाजरों में रौनक लौट रही है. जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं, लेकिन त्योहार के मद्देनजर लोगों को बाजारों में खरीदारी करते आसानी से देखा जा सकता है. इससे धीमे पड़े व्यापार ने भी गति पकड़ ली है. बाजारों में खासकर महिलाओं की भीड़ अधिक देखने को मिल रही है.
महिलाएं राखी समेत दूसरी चीजों की खरीदारी कर रही हैं. बता दें कि इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते लोगों ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया है. जिला में अब कोरोना मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी वजह से लोग बाजारों में खरीदारी करने कम संख्या में निकले रहे हैं. पहले राखी त्योहार के आसपास बाजारों में दिनभर रौनक रहती थी, लेकिन इस बार करीब 25 फीसदी ही लोग बाजारों में नजर आ रहे हैं.
स्वदेशी राखियों पर जोर
रक्षाबंधन पर्व को लेकर इस साल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और सीएम ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चीनी सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी राखियां बना रही हैं. बुधवार को सोलन में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, अनलॉक फेज थ्री होगा लागू