ETV Bharat / state

किन्नौर में मौसम साफ, धूप खिलने के बाद भी माइनस से नीचे तापमान

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 12:26 PM IST

रिकांगपिओ समेत जिला के सभी क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड जारी है. ऐसे में लोगों ने धूप खिलने के बाद भी घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है.

kinnaur weather update
किन्नौर का मौसम

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिनों से मौसम साफ है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत सभी क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड पड़ है. ऐसे में लोगों ने धूप खिलने के बाद भी घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है.

पिछले 12 वर्षों में इतनी ठंड पहले कभी नहीं पड़ी थी. बता दें कि जिला किन्नौर के छितकुल, रकछम, सांगला, कुंनोचारनग, नाको और कल्पा में इन दिनों माइनस 18 से 20 डिग्री तक तापमान गिर रहा है. वहीं रिकांगपिओ समेत अन्य क्षेत्रों में भी माइनस 10 डिग्री से नीचे तापमान गिर रहा है. इसके चलते सड़क, पैदल मार्ग और पानी के नल जम चुके हैं और जिला के कई क्षेत्र अभी भी बर्फबारी के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

किन्नौर में इस साल भारी हिमपात से पहाड़ों में पानी के सारे जल स्त्रोत जम गए हैं. जगह-जगह हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. इन दिनों जिला में शून्य से नीचे तापमान में वाहन चालकों को भी वाहनों में सफर करना काफी मुश्किल हो रहा है. साथ ही सड़कों पर फिसलन होने का खतरा बना हुआ हैं. वहीं परिवहन निगम की बसों की आवाजाही भी जिला के कई क्षेत्रों में अभी तक प्रभावित है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ETV Bharat के साथ करिए कालका-शिमला ट्रैक पर देश की पहली विस्टाडोम ट्रेन का सफर

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिनों से मौसम साफ है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत सभी क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड पड़ है. ऐसे में लोगों ने धूप खिलने के बाद भी घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है.

पिछले 12 वर्षों में इतनी ठंड पहले कभी नहीं पड़ी थी. बता दें कि जिला किन्नौर के छितकुल, रकछम, सांगला, कुंनोचारनग, नाको और कल्पा में इन दिनों माइनस 18 से 20 डिग्री तक तापमान गिर रहा है. वहीं रिकांगपिओ समेत अन्य क्षेत्रों में भी माइनस 10 डिग्री से नीचे तापमान गिर रहा है. इसके चलते सड़क, पैदल मार्ग और पानी के नल जम चुके हैं और जिला के कई क्षेत्र अभी भी बर्फबारी के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

किन्नौर में इस साल भारी हिमपात से पहाड़ों में पानी के सारे जल स्त्रोत जम गए हैं. जगह-जगह हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. इन दिनों जिला में शून्य से नीचे तापमान में वाहन चालकों को भी वाहनों में सफर करना काफी मुश्किल हो रहा है. साथ ही सड़कों पर फिसलन होने का खतरा बना हुआ हैं. वहीं परिवहन निगम की बसों की आवाजाही भी जिला के कई क्षेत्रों में अभी तक प्रभावित है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ETV Bharat के साथ करिए कालका-शिमला ट्रैक पर देश की पहली विस्टाडोम ट्रेन का सफर

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में मौसम साफ लेकिन तापमान माइनस 10 डिग्री नीचे,ठंड में कम्पकपा रहा किन्नौर।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिनों से मौसम साफ है लेकिन पिछले 12 वर्षो में इतनी ठंड पहले कभी नही पड़ी थी आज जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत जिला के सभी क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड जारी है ऐसे में लोगो ने धूप खिलने के बाद भी घरो से बाहर निकलना छोड़ दिया है।




Body:बता दे कि जिला किन्नौर के छितकुल रकछम सांगला कुंनोचारनग
नाको कल्पा में इन दिनों माइनस 18 से 20 डिग्री तक तापमान गिर रहा है वही रिकांगपिओ समेत अन्य क्षेत्रों में भी माइनस 10 डिग्री से नीचे तापमान गिर रहा है जिसके चलते सड़क पैदल मार्ग पानी के नल झम चुके है और जिला के कई क्षेत्र अभी भी बर्फभारी के बीच संघर्ष कर रहे है।





Conclusion:जिला में इस वर्ष भारी हिमपात से पहाड़ो में पानी के सारे जलस्त्रोत झम गए है जगह जगह हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है और इन दिनों जिला में शून्य से नीचे तापमान में वाहन चालकों को भी वाहनो में सफर करना काफी मुश्किल और सड़कों पर फिसलन होने का खतरा बना हुअस है वही परिवहन निगम के बसों की आवजाही भी जिला के कई क्षेत्रों में अभी तक प्रभावित है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.