किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिन हुई बर्फबारी के बाद वीरवार देर शाम मौसम साफ हो गया है. मौसम साफ होने से लोगों को दिन में ठंड से हल्की निजात मिली है. वहीं, मौसम के साफ होते ही अब दिन को तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन रात को तापमान में भारी गिरावट से लोगों को कंपकपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
जिला किन्नौर में बर्फबारी से अब पहाड़ों पर बर्फ पूरी तरह जम गई है. जिससे अब आने वाले समय में जिला और प्रदेश के निचले क्षेत्रों में पानी की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं, मौसम साफ होते ही बुधवार को बर्फबारी के कारण फसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला लिया गया है.
इस बर्फबारी से किन्नौर के कई सड़कें बंद रही, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से लोगों को अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा और बर्फबारी के बीच भी सभी विभागों ने अपना काम निपटाया.