किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों हजारों लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. भारी ठंड के बीच पाइपें जाम होने से लोगों को पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. ऐसे में लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर निर्भर होना पड़ रहा है.
रिकांगपिओ वासियों की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती. जल स्त्रोतों में पानी तो है, लेकिन उसे लाने के लिए उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. पिछले 21 दिनों से ये लोग पीने का पानी कई किलोमीटर दूर से ढो रहे हैं. इसके लिए उन्हें वाहनों का सहारा भी लेना पड़ रहा है.
बर्फबारी अधिक होने की सूरत में इस दौरान वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना रहता है. शहर के समीप एकमात्र प्राकृतिक जलस्त्रोत दोनालू के समीप है, जिसमें दिनभर पानी भरने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है.
![Water problem in Rekong Peo Kinnaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5789912_460_5789912_1579613502698.png)
बता दें कि जिला में पिछले 21 दिनों से पीने के पानी की समस्या चल रही है. लोगों द्वारा इस बारे में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से भी अभी तक पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की जा सकी है.
हालांकि प्रशासन की तरफ से टेंकरो से पूरे रिकांगपिओ में पीने का पानी दिया जा रहा था, लेकिन अब बर्फबारी होने के बाद एक बार फिर ये सप्लाई रुक गई है जिस वजह से लोगों को दोनालू से पीने का पानी लाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों की PM मोदी के साथ बैठक, CM जयराम ने पेश की विकास रिपोर्ट