किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों ठंड के चलते पीने के पानी की पाइप लाइनें फटने लगी हैं, जिसके चलते पानी की सप्लाई में दिक्कतें पेश आ रही हैं. बर्फबारी के बाद सुबह-शाम पानी के नल जम रहे हैं और दिन को धूप खिलते ही पाइप लाइन खुल जाती है, जिस वजह से पाइप लाइनें फट रही है और सारा पानी बेकार में बह रहा है.
इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आईपीएच विभाग ने इन पाइप लाइनों को ठीक नहीं करवाया तो जिले के कई बड़े इलाकों में जलापूर्ति करना मुश्किल हो जाएगा.