किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दियों में पीने के पानी को लेकर लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि सर्दियां आते ही सारी पाईप लाइनें जमने लगती है. इसके चलते लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.
ऐसे में इस बार आईपीएच विभाग रिकांगपिओ ने लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नया तरीका अपनाया है. इसके तहत ठंड में पानी जमने पर दूसरी पाईप लाइनों से बाईपास कर लोगों को पानी देने की योजना बनाई गई है.
आईपीएच एक्सईन उदय बौद्ध ने कहा कि इस बार पहली बर्फबारी से थोड़े बहुत पाईप लाइनों को नुकसान हुआ था, लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर लोगों तक पीने का पानी विभाग द्वारा पहुंचाया गया है.
उदय बौद्ध ने कहा कि आने वाली सर्दी में इस बार लोगों को पीने के पानी की समस्या न हो इसलिए दूसरी पाईपें भी स्टोर कर रखी है, ताकि पानी जमीन के नीचे पाइप लाइन में जम जाए तो दूसरी पाइप लाइन से बाईपास कर लोगों तक पानी को पहुंचाया जा सके.
उदय बौद्ध ने कहा कि किन्नौर में हर साल सर्दियों में बर्फबारी के बाद महीनों तक पीने के पानी की समस्या होती रही है. इसे देखते हुए विभाग ने इस बार एक नया तरीका अपनाया है जिससे पीने के पानी की समस्या न हो.
ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में शोपीस बने पानी के टैंक, 20 दिन बाद ग्रामीणों की बुझ रही प्यास