शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा के पास सोमवार रात से लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ एनएच-5 बुधवार को बहाल कर दिया गया है. एनएच को बुधवार सुबह बहाल कर दिया गया है और वन वे में आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गई है. बता दें कि सोमवार को लैंडस्लाइड के कारण एनएच बंद हो गया था.
NH-5 वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल, अभी भी बना हुआ है लैंडस्लाइड का खतरा
दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही है लैंडस्लाइडिंग
एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू.
शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा के पास सोमवार रात से लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ एनएच-5 बुधवार को बहाल कर दिया गया है. एनएच को बुधवार सुबह बहाल कर दिया गया है और वन वे में आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गई है. बता दें कि सोमवार को लैंडस्लाइड के कारण एनएच बंद हो गया था.
सोवरात रात दस बजे से एनएच 05 हुआ बहाल
अभी भी और भूस्खलन होनी की संभावना
वाहनों की आवाजाही हुई शुरू
रामपुर बुशहर, 13 फरवरी मीनाक्षी
जिला किन्नौर में नाथपा के पास सोमवार की रात से बंद पड़ा एनएच 05 बुधवार को बहाल कर दिया गया है। बुधवार सुबह 10 बजे से वाहनों की आवाजाही एनएच 05 पर शुरू हो गई है। लगातार सोमवार की रात से बंद पड़े एनएच पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। यातायात वहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। कई लोगों के वाहन सोमवार रात से ही यहां पर फसे हुए थे। जानकारी के अनुसार अभी वन वे ही बहाल किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी भूस्खलन हो रहा है जिस कारण पत्थर व मिटटी एनएच 05 पर आ रही है।
उल्लेखनीय है की बीते दिन भी इसी स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ था जिसे विभाग की टीम ने हटा दिया था