ETV Bharat / state

NH-5 वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल, अभी भी बना हुआ है लैंडस्लाइड का खतरा

दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही है लैंडस्लाइडिंग

एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू.
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 6:11 PM IST

शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा के पास सोमवार रात से लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ एनएच-5 बुधवार को बहाल कर दिया गया है. एनएच को बुधवार सुबह बहाल कर दिया गया है और वन वे में आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गई है. बता दें कि सोमवार को लैंडस्लाइड के कारण एनएच बंद हो गया था.

NH 5 restored
एनएच-5 बहाल
पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार को एनएच बहाल किया, लेकिन दोबारा पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया था. इसके बाद बुधवार को फिर से बहाली कार्य शुरू किया गया और एनएच में आवाजाही शुरू हो गई है. एनएच बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि लैंडस्लाइड के कारण सैकड़ों लोग एनएच में फंस गए थे. बताया जा रहा है कि एनएच में अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
undefined

शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा के पास सोमवार रात से लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ एनएच-5 बुधवार को बहाल कर दिया गया है. एनएच को बुधवार सुबह बहाल कर दिया गया है और वन वे में आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गई है. बता दें कि सोमवार को लैंडस्लाइड के कारण एनएच बंद हो गया था.

NH 5 restored
एनएच-5 बहाल
पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार को एनएच बहाल किया, लेकिन दोबारा पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया था. इसके बाद बुधवार को फिर से बहाली कार्य शुरू किया गया और एनएच में आवाजाही शुरू हो गई है. एनएच बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि लैंडस्लाइड के कारण सैकड़ों लोग एनएच में फंस गए थे. बताया जा रहा है कि एनएच में अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
undefined
सोवरात रात दस बजे से एनएच 05 हुआ बहाल 
अभी भी और भूस्खलन होनी की संभावना 
वाहनों की आवाजाही हुई शुरू 

रामपुर बुशहर, 13 फरवरी मीनाक्षी 
जिला किन्नौर में नाथपा के पास सोमवार की रात से बंद पड़ा एनएच 05 बुधवार को बहाल कर दिया गया है। बुधवार सुबह 10 बजे से वाहनों की आवाजाही एनएच 05 पर शुरू हो गई है। लगातार सोमवार की रात से बंद पड़े एनएच पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। यातायात वहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। कई लोगों के वाहन सोमवार रात से ही  यहां पर फसे हुए थे। जानकारी के अनुसार अभी वन वे ही बहाल किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी भूस्खलन हो रहा है जिस कारण पत्थर व मिटटी एनएच 05 पर आ रही है। 
उल्लेखनीय है की बीते दिन भी इसी स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ था जिसे विभाग की टीम ने हटा दिया था 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.