शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा के पास सोमवार रात से लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ एनएच-5 बुधवार को बहाल कर दिया गया है. एनएच को बुधवार सुबह बहाल कर दिया गया है और वन वे में आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गई है. बता दें कि सोमवार को लैंडस्लाइड के कारण एनएच बंद हो गया था.
पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार को एनएच बहाल किया, लेकिन दोबारा पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया था. इसके बाद बुधवार को फिर से बहाली कार्य शुरू किया गया और एनएच में आवाजाही शुरू हो गई है. एनएच बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि लैंडस्लाइड के कारण सैकड़ों लोग एनएच में फंस गए थे. बताया जा रहा है कि एनएच में अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.