किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर उरनी ढांक के नजदीक सतलुज नदी पर बने वैली-ब्रिज की मरम्मत कार्य के चलते 9 मई को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही वाया चगांव-उरनी सड़क मार्ग से (Valley Bridge in Kinnaur )रहेगी. उपायुक्त ने बताया कि जिले के उरनी ढांक समीप बने वैली ब्रिज पर लोहे की प्लेटों के हिलने के कारण व पहाड़ों से चट्टानों के गिरने से ब्रिज को काफी नुकसान हुआ.
ऐसे मे इस ब्रिज पर कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए इस ब्रिज को प्रशासन दोबारा मरम्मत कर ठीक करेगा, ताकि वाहनों की आवाजाही के दौरान कोई परेशानी न हो.
जिले के उरनीढांक समीप बने ब्रिज पर 9 मई को वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी ,लेकिन वाया उरनी चगांव सड़क संपर्क मार्ग को सुचारु रूप से खुला रखा जाएगा ,ताकि पर्यटकों समेत अन्य लोगों को अपने गंत्वय तक पहुंचने मे समस्याओं का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें :6 महीने बाद काजा- मनाली सड़क पर आवाजाही शुरू, बड़े वाहनों पर रहेगी रोक