किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एक मात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में कई वर्ष पूर्व लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार की ओर से एक अल्ट्रासाउंड मशीन को स्थापित किया गया था. लेकिन इस मशीन को चिकित्सालय के एक बंद कमरे में सिर्फ शो पीस की तरह रखा गया है.
जिला प्रवक्ता कांग्रेस सूर्या बोरस ने कहा कि किन्नौर का एक मात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय जहां किन्नौर के साथ-साथ स्पीति के लोग भी इलाज के लिए आते हैं, लेकिन चिकित्सालय में विभिन्न तरह की मशीनें व अन्य व्यवस्थाओं के होने के बाद भी स्टाफ की भारी कमी है. पिछले दो वर्षों से अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जिला में सर्दियों के दौरान बर्फबारी होती है और ऐसे में गर्भवती महिलाओं व अन्य लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए 100 किलोमीटर दूर रामपुर या फिर शिमला की ओर जाना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार से किन्नौर में रेडियोलॉजिस्ट के पद भरने के लिए आग्रह किया है, जिससे किन्नौर व स्पीति के लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए दूर ना जाना पड़े.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ, मुख्य अतिथि ने युवाओं से की ये अपील