ETV Bharat / state

किन्नौर में बैली ब्रिज से टकराया ट्रक, नेशनल हाईवे-5 रहा बाधित - किन्नौर में बैली बिज्र से टकराया ट्रक

किन्नौर के चोलिंग नामक स्थान पर नेशनल हाइवे- 5 पर एक ट्रक बैली ब्रिज से टकरा गया, जिसके बाद नेशनल हाइवे -5 पर वाहनों की आवाजाही एक घंटे से ज्यादा बाधित रही. बाद में प्रशासन ने सेना कैंप में मौजूद जवानों की मदद से छोटे वाहनों के लिए सड़क मार्ग को खोला. (Truck collided with bridge in Kinnaur)

किन्नौर में बैली बिज्र से टकराया ट्रक
किन्नौर में बैली बिज्र से टकराया ट्रक
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:34 PM IST

किन्नौर: जिले के चोलिंग नामक स्थान पर नेशनल हाइवे- 5 पर एक ट्रक बैली ब्रिज से टकरा गया, जिसके बाद नेशनल हाइवे -5 पर वाहनों की आवाजाही एक घंटे से ज्यादा बाधित रही. वहीं, इस ट्रक के ब्रिज से टकराने के बाद ब्रिज में टेक्निकल दिक्कत आने की बात कही जा रही है. प्रशासन ने नजदीकी सेना कैंप में मौजूद जवानों की सहायता से ट्रक को ब्रिज से निकाला. उसके बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई. (Truck collided with bridge in Kinnaur)

अधिकारियों का कहना है कि जल्द बड़े वाहनों की आवाजाहीव भी शुरू की जाएगी. बता दें कि इस ब्रिज पर ट्रक के टकराने के बाद सेब से लदे ट्रकों को खड़ा रहना पड़ा. वहीं जाम लगने के कारण यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी ने बताया कि चोलिंग के पास ब्रिज पर वाहनों को मोड़ काटने में परेशानी होती है. (National Highway -5 closed)

प्रशासन इस ब्रिज के समीप सड़क को चौड़ा करेगा. होमगार्ड के जवानों को सेब सीजन समाप्त होते तक इन स्थानों पर तैनात रखेगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. (road accident in kinnaur)

किन्नौर: जिले के चोलिंग नामक स्थान पर नेशनल हाइवे- 5 पर एक ट्रक बैली ब्रिज से टकरा गया, जिसके बाद नेशनल हाइवे -5 पर वाहनों की आवाजाही एक घंटे से ज्यादा बाधित रही. वहीं, इस ट्रक के ब्रिज से टकराने के बाद ब्रिज में टेक्निकल दिक्कत आने की बात कही जा रही है. प्रशासन ने नजदीकी सेना कैंप में मौजूद जवानों की सहायता से ट्रक को ब्रिज से निकाला. उसके बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई. (Truck collided with bridge in Kinnaur)

अधिकारियों का कहना है कि जल्द बड़े वाहनों की आवाजाहीव भी शुरू की जाएगी. बता दें कि इस ब्रिज पर ट्रक के टकराने के बाद सेब से लदे ट्रकों को खड़ा रहना पड़ा. वहीं जाम लगने के कारण यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी ने बताया कि चोलिंग के पास ब्रिज पर वाहनों को मोड़ काटने में परेशानी होती है. (National Highway -5 closed)

प्रशासन इस ब्रिज के समीप सड़क को चौड़ा करेगा. होमगार्ड के जवानों को सेब सीजन समाप्त होते तक इन स्थानों पर तैनात रखेगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. (road accident in kinnaur)

Last Updated : Sep 29, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.