रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में स्थानीय लोगों के मकान और व्यापारियों के दुकानों की छत से बिजली की खुली तारे गुजर रही है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है. रिकांगपिओ में जगह-जगह बिजली की खुली तारों से जहां बाजार की खूबसूरती पर असर पड़ रहा है. तो वही, बिजली की खुली तारें किसी अनहोनी को भी न्यौता दे रही है.
ईटीवी भारत की ओर से बीते दिनों रिकांगपिओ में बिजली की खुली तारों की खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद प्रशासन की नींद खुली और रिकांगपिओ बाजार में खुली तारों को ठीक करने का कार्य शुरु किया गया.