किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में गुपचुप तरीके से बाजार और गलियों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ डीसी किन्नौर सख्य रुख जाहिर किया है. शिकायत के आधार पर डीसी ने जल्द से जल्द कार्रवाई की बात की है.
बता दें कि डीसी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है और रोजाना नियमों को सख्त भी कर रही है, लेकिन कुछ लोग बिना वजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब रिकांगपिओ क्षेत्र में पुलिस के अलावा सीसीटीवी कैमरों की सहायता से भी घुमक्कड़ लोगों पर नजर रखी जाएगी. जिससे धारा 144 के नियम कोई न तोड़ सके.
गौर रहे कि इन दिनों किन्नौर में धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में कुछ लोग घर से निकलकर इधर उधर गलियों और बाजार में घूम रहे हैं. जिसपर डीसी किन्नौर ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि ऐसे बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाए.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मनाही के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोग, पुलिस ने लौटाया