ETV Bharat / state

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी : बड़ी दिलचस्प है एक मास्टर के लोकतंत्र का हीरो बनने की कहानी - हिमाचल विधानसभा चुनाव

क्या आप जानते हैं कि आजाद भारत का पहला वोटर कौन हैं ? वो कहां रहते हैं और उनके पहले वोटर बनने की कहानी क्या है ? मास्टर श्याम सरन नेगी आजाद भारत के पहले मतदाता हैं. आज वो 105 साल के हो गए हैं. वोटिंग के प्रति उनके जज्बे के साथ उनके पहले वोटर बनने की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. पढ़ें देश के पहले मतदाता की पूर कहानी

shyam saran negi
shyam saran negi
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 4:14 PM IST

किन्नौर : 25 अक्टूबर 1951, आजादी के 4 बरस बाद की उस सुबह देश एक नई इबारत लिखने जा रहा था. आजाद भारत में पहली बार चुनाव हो रहे थे और हिमाचल के छोटे से गांव का एक मास्टर भविष्य के सबसे बड़े लोकतंत्र की बुनियाद डालने के लिए निकल पड़ा था. भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन उस लोकतंत्र का ब्रांड एबेंसडर वो शख्स है जिसने आजाद भारत का पहला वोट डालकर वो बुनियाद रखी जिसपर आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र खड़ा है. उस सुबह को आज सात दशक से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आजाद भारत के पहले वोटर को लोकतंत्र के सूर्योदय का वो दिन आज भी याद है. आखिर वो कैसे बने देश के पहले वोटर ? इस बात की कब और कैसे हुई पुष्टि ? एक स्कूल मास्टर के लोकतंत्र का हीरो बनने के कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. (Shyam Saran Negi)

105 बरस का हुआ देश का पहला मतदाता
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी आज 105 बरस के हो चुके हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वोटिंग को लेकर उनका जोश देखते ही बनता है. हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है और नेगी कहते हैं कि सेहत ने साथ दिया तो इस बार भी वोट देंगे. चुनाव कोई भी हो श्याम सरन नेगी ने वोट जरूर दिया, लोकसभा से लेकर विधानसभा और पंचायत चुनाव तक नेगी कुल 33 बार मतदान कर चुके हैं. वोटिंग को लेकर उनकी भूख मिटी नहीं है लेकिन उम्र का तकाजा उन्हें हर बार ये कहने पर मजबूर कर देता है कि शायद मैं इस बार वोट ना दे पाऊं. (First Voter of India Shyam Saran Negi) (Himachal Election 2022)

देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी

वो पहला चुनाव और पहले वोट की यादें- श्याम सरन नेगी को अपना पहला वोट डाले 71 साल हो चुके हैं लेकिन उनको पहले चुनाव का वो वोट आज भी ऐसे याद है, मानो कल की बात हो. नेगी कहते हैं 'यहां भी 1952 में चुनाव होने थे लेकिन लोगों ने इस पर एतराज जताया कि यहां जनवरी, फरवरी, मार्च में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड पड़ती है. ऐसे मौसम में कोई भी वोट नहीं दे पाएगा इसलिये किन्नौर को इससे अलग करो. जिसके बाद 1951 के अक्टूबर में चुनाव हुए'.


उस वक्त पेशे से स्कूल टीचर रहे श्याम सरन नेगी को 25 अक्टूबर 1951 का वो दिन अच्छी तरह याद है. उस दौरान उनकी चुनाव कराने की ड्यूटी किन्नौर के शौंगठोंग से लेकर नेसंग तक लगाई गई थी, जबकि उनका वोट कल्पा गांव में था. नेगी उस दिन को याद करते हुए बताते हैं 'मैंने कहा कि मुझे वोट देना है, प्रिसाइडिंग ऑफिसर ने कहा कि यहां कौन से 100 फीसदी वोट पड़ने वाला है. यहां 25, 30 पर्सेंट से ज्यादा मतदान नहीं होगा. मेरी चुनाव ड्यूटी कहीं और लगी थी, दिन में वहां काम करते हुए शाम को ख्याल आया कि मुझे वोट देना है. फिर शाम को मैं घर आया और अगली सुबह 6 बजे वोट डालने पहुंच गया. तब तक चुनाव करवाने वाली पार्टी तक नहीं पहुंची थी'.

105 साल में भी मतदान को लेकर श्याम सरन नेगी का जज्बा बरकरार है
105 साल में भी मतदान को लेकर श्याम सरन नेगी का जज्बा बरकरार है


मतदान को लेकर श्याम सरन नेगी में पहले से ही जुनून था, नेगी ने अपने चुनाव अधिकारी को बताया कि मैं वोट डालना चाहता हूं और सुबह वक्त पर वापस चुनाव की ड्यूटी पर लौट आऊंगा. अनुमति मिलते ही नेगी वोटिंग से एक दिन पहले अपने घर कल्पा पहुंचे और अगले दिन सुबह जल्दी उठकर मतदान केंद्र वोट डालने पहुंच गए. चुनाव की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के पहुंचने पर नेगी ने बताया कि उन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए जाना है इसलिये उन्हें जल्दी वोटिंग करने दें. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने पूरा सहयोग करते हुए निर्धारित समय से कुछ पहले नेगी को वोट डालने दिया. उस वक्त श्याम सरन नेगी की उम्र 31 साल थी, उन्हें क्या पता था कि वोट डालने की जल्दबाजी में वो एक ऐसा इतिहास लिख रहे हैं जिसमें उनका नाम हमेशा के लिए अमर हो जाएगा.


25 अक्टूबर को अपना वोट डालकर नेगी अपनी चुनाव ड्यूटी पर भी वक्त पर पहुंच गए. इसके बाद नेगी ने शौंगठोंग से नेसंग तक 10 दिन तक मतदान में ड्यूटी दी थी. दिन में वोटिंग और शाम को बैलेट बॉक्स को सुरक्षित कैंप तक ले आते थे. बताते हैं कि उस दौर में टीन के कनस्तर का बैलेट बॉक्स बनाया गया था. नेगी और उनके परिवार के सदस्य ये तो जानते थे कि उन्होंने तय वक्त से पहले मतदान किया है लेकिन वो आजाद भारत के पहले मतदाता होंगे, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था. (Independent indias first voter)

आज तक हुए हर चुनाव में श्याम सरन नेगी ने किया है मतदान
आज तक हुए हर चुनाव में श्याम सरन नेगी ने किया है मतदान

56 साल दुनिया के सामने आई सच्चाई- श्याम सरन नेगी ने 1951 में आजाद भारत का पहला वोट डाला था लेकिन अगले कई दशकों तक नेगी के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इस बात से अनजान था. नेगी को आजाद भारत के पहले मतदाता के रूप में पहचान मिलने की कहानी भी कम फिल्मी नहीं है. हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार शर्मा बताते हैं कि जुलाई 2007 में हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीषा नंदा ने सबसे पहले इस दिशा में तथ्यों को खंगाला था. उनकी बदौलत ही श्याम सरन नेगी को एक नई पहचान मिली.

उन दिनों चुनाव आयोग पहले आम चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की पहचान कर रहा था. मनीषा नंदा के मुताबिक वो जानती थी कि आजाद भारत में सबसे पहले किन्नौर में मतदान हुआ था. एक दिन उनके हाथ फोटो मतदाता पहचान पत्र का रिकॉर्ड आया. जिसमें नब्बे साल की आयु वाले मतदाताओं का रिकॉर्ड था, मनीषा नंदा ने 90 साल के श्याम सरन नेगी की उम्र देखने के बाद किन्नौर की तत्कालीन जिला उपायुक्त एम. सुधा देवी को तथ्यों की पुष्टि करने के लिए कहा. एम. सुधा देवी ने श्याम सरन नेगी और उनके परिवार से बात की. श्याम सरन नेगी और उनके बेटे चंद्र प्रकाश नेगी ने आजाद भारत के पहले चुनाव में वोट डालने की बात कही थी.

साल 2010 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने किया था श्याम सरन नेगी का सम्मान
साल 2010 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने किया था श्याम सरन नेगी का सम्मान

इसके बाद करीब तीन से चार महीने शिमला से दिल्ली तक चुनाव आयोग की फाइलें खंगाली गई. आखिरकार पुष्टि हुई कि आजाद भारत के पहले चुनावों में पहला वोट मास्टर श्याम सरन नेगी ने ही डाला था. मनीषा नंदा के मुताबिक उन्हें ये जानकर बहुत खुशी हुई कि आजाद भारत का पहला वोटर हिमाचल प्रदेश से है. साल 2010 में तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवीन चावला दिल्ली से किन्नौर आए और श्याम सरन नेगी को सम्मानित भी किया था. इस तरह श्याम सरन नेगी आजाद भारत के पहले मतदाता बने.

अब VVIP वोटर हैं श्याम सरन नेगी- जबसे मास्टर श्याम सरन नेगी को आजाद भारत के पहले मतदाता का आधिकारिक तमगा मिला है. तबसे वो एक वीवीआईपी वोटर हैं. जिस मतदान केंद्र पर नेगी अपना वोट डालने जाते हैं उसे बकायदा सजाया जाता है और जिला प्रशासन उन्हें अपने साथ मतदान केंद्र तक ले जाता है. जहां रेड कार्पेट पर स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ उनका स्वागत होता है. किन्नौर जिल के डीसी आबिद हुसैन सादिक कहते हैं कि श्याम सरन नेगी किन्नौर या हिमाचल के ही नहीं बल्कि भारत के लीजेंड हैं. वो देश के पहले मतदाता के अलावा हर चुनाव में वोट डाल चुके हैं और मतदान के प्रति उनका जुनून लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

100 साल की उम्र पार कर चुके श्याम सरन नेगी के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एक डॉक्टर हर हफ्ते उन्हें देखने आते हैं. आबिद हुसैन को यकीन है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी श्याम सरन नेगी वोट डालेंगे और हम उन्हें खुद अपने साथ मतदान केंद्र लेकर जाएंगे. नेगी भी कहते हैं कि 'क्या पता शरीर चलता है कि नहीं, इस वक्त जो हालत है, मैं लड़खड़ाते -लड़खड़ाते ही सही वोट जरूर दूंगा'

105 साल के हैं देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी
105 साल के हैं देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी

लोकतंत्र के ब्रांड एंबेसडर- श्याम सरन नेगी उस दौर में नौवीं क्लास तक पढ़े हैं. 1940 से 1946 तक वन विभाग में वन रक्षक के तौर पर नौकरी की और फिर स्कूल में टीचर बन गए. आधिकारिक रूप से आजाद भारत का पहला मतदाता बनने के बाद मीडिया के कैमरे भी उनतक पहुंचे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले गूगल इंडिया ने भी श्याम सरन नेगी पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाई, नेगी को लोकतंत्र का ब्रांड एंबेसडर बताकर इसे वोटिंग के प्रति जागरुकता फैलाने का जरिया बनाया. उनकी कहानी आज के उन युवाओं को वोट की अहमियत बताती है. जिनके लिए चुनाव का दिन सिर्फ एक छुट्टी का दिन है. 105 साल के मास्टर श्याम सरन नेगी आज भी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मतदान की अहमियत सिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 105 साल के हुए देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी, प्रशासन ने घर पहुंचकर कटवाया केक

किन्नौर : 25 अक्टूबर 1951, आजादी के 4 बरस बाद की उस सुबह देश एक नई इबारत लिखने जा रहा था. आजाद भारत में पहली बार चुनाव हो रहे थे और हिमाचल के छोटे से गांव का एक मास्टर भविष्य के सबसे बड़े लोकतंत्र की बुनियाद डालने के लिए निकल पड़ा था. भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन उस लोकतंत्र का ब्रांड एबेंसडर वो शख्स है जिसने आजाद भारत का पहला वोट डालकर वो बुनियाद रखी जिसपर आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र खड़ा है. उस सुबह को आज सात दशक से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आजाद भारत के पहले वोटर को लोकतंत्र के सूर्योदय का वो दिन आज भी याद है. आखिर वो कैसे बने देश के पहले वोटर ? इस बात की कब और कैसे हुई पुष्टि ? एक स्कूल मास्टर के लोकतंत्र का हीरो बनने के कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. (Shyam Saran Negi)

105 बरस का हुआ देश का पहला मतदाता
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी आज 105 बरस के हो चुके हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वोटिंग को लेकर उनका जोश देखते ही बनता है. हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है और नेगी कहते हैं कि सेहत ने साथ दिया तो इस बार भी वोट देंगे. चुनाव कोई भी हो श्याम सरन नेगी ने वोट जरूर दिया, लोकसभा से लेकर विधानसभा और पंचायत चुनाव तक नेगी कुल 33 बार मतदान कर चुके हैं. वोटिंग को लेकर उनकी भूख मिटी नहीं है लेकिन उम्र का तकाजा उन्हें हर बार ये कहने पर मजबूर कर देता है कि शायद मैं इस बार वोट ना दे पाऊं. (First Voter of India Shyam Saran Negi) (Himachal Election 2022)

देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी

वो पहला चुनाव और पहले वोट की यादें- श्याम सरन नेगी को अपना पहला वोट डाले 71 साल हो चुके हैं लेकिन उनको पहले चुनाव का वो वोट आज भी ऐसे याद है, मानो कल की बात हो. नेगी कहते हैं 'यहां भी 1952 में चुनाव होने थे लेकिन लोगों ने इस पर एतराज जताया कि यहां जनवरी, फरवरी, मार्च में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड पड़ती है. ऐसे मौसम में कोई भी वोट नहीं दे पाएगा इसलिये किन्नौर को इससे अलग करो. जिसके बाद 1951 के अक्टूबर में चुनाव हुए'.


उस वक्त पेशे से स्कूल टीचर रहे श्याम सरन नेगी को 25 अक्टूबर 1951 का वो दिन अच्छी तरह याद है. उस दौरान उनकी चुनाव कराने की ड्यूटी किन्नौर के शौंगठोंग से लेकर नेसंग तक लगाई गई थी, जबकि उनका वोट कल्पा गांव में था. नेगी उस दिन को याद करते हुए बताते हैं 'मैंने कहा कि मुझे वोट देना है, प्रिसाइडिंग ऑफिसर ने कहा कि यहां कौन से 100 फीसदी वोट पड़ने वाला है. यहां 25, 30 पर्सेंट से ज्यादा मतदान नहीं होगा. मेरी चुनाव ड्यूटी कहीं और लगी थी, दिन में वहां काम करते हुए शाम को ख्याल आया कि मुझे वोट देना है. फिर शाम को मैं घर आया और अगली सुबह 6 बजे वोट डालने पहुंच गया. तब तक चुनाव करवाने वाली पार्टी तक नहीं पहुंची थी'.

105 साल में भी मतदान को लेकर श्याम सरन नेगी का जज्बा बरकरार है
105 साल में भी मतदान को लेकर श्याम सरन नेगी का जज्बा बरकरार है


मतदान को लेकर श्याम सरन नेगी में पहले से ही जुनून था, नेगी ने अपने चुनाव अधिकारी को बताया कि मैं वोट डालना चाहता हूं और सुबह वक्त पर वापस चुनाव की ड्यूटी पर लौट आऊंगा. अनुमति मिलते ही नेगी वोटिंग से एक दिन पहले अपने घर कल्पा पहुंचे और अगले दिन सुबह जल्दी उठकर मतदान केंद्र वोट डालने पहुंच गए. चुनाव की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के पहुंचने पर नेगी ने बताया कि उन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए जाना है इसलिये उन्हें जल्दी वोटिंग करने दें. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने पूरा सहयोग करते हुए निर्धारित समय से कुछ पहले नेगी को वोट डालने दिया. उस वक्त श्याम सरन नेगी की उम्र 31 साल थी, उन्हें क्या पता था कि वोट डालने की जल्दबाजी में वो एक ऐसा इतिहास लिख रहे हैं जिसमें उनका नाम हमेशा के लिए अमर हो जाएगा.


25 अक्टूबर को अपना वोट डालकर नेगी अपनी चुनाव ड्यूटी पर भी वक्त पर पहुंच गए. इसके बाद नेगी ने शौंगठोंग से नेसंग तक 10 दिन तक मतदान में ड्यूटी दी थी. दिन में वोटिंग और शाम को बैलेट बॉक्स को सुरक्षित कैंप तक ले आते थे. बताते हैं कि उस दौर में टीन के कनस्तर का बैलेट बॉक्स बनाया गया था. नेगी और उनके परिवार के सदस्य ये तो जानते थे कि उन्होंने तय वक्त से पहले मतदान किया है लेकिन वो आजाद भारत के पहले मतदाता होंगे, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था. (Independent indias first voter)

आज तक हुए हर चुनाव में श्याम सरन नेगी ने किया है मतदान
आज तक हुए हर चुनाव में श्याम सरन नेगी ने किया है मतदान

56 साल दुनिया के सामने आई सच्चाई- श्याम सरन नेगी ने 1951 में आजाद भारत का पहला वोट डाला था लेकिन अगले कई दशकों तक नेगी के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इस बात से अनजान था. नेगी को आजाद भारत के पहले मतदाता के रूप में पहचान मिलने की कहानी भी कम फिल्मी नहीं है. हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार शर्मा बताते हैं कि जुलाई 2007 में हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीषा नंदा ने सबसे पहले इस दिशा में तथ्यों को खंगाला था. उनकी बदौलत ही श्याम सरन नेगी को एक नई पहचान मिली.

उन दिनों चुनाव आयोग पहले आम चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की पहचान कर रहा था. मनीषा नंदा के मुताबिक वो जानती थी कि आजाद भारत में सबसे पहले किन्नौर में मतदान हुआ था. एक दिन उनके हाथ फोटो मतदाता पहचान पत्र का रिकॉर्ड आया. जिसमें नब्बे साल की आयु वाले मतदाताओं का रिकॉर्ड था, मनीषा नंदा ने 90 साल के श्याम सरन नेगी की उम्र देखने के बाद किन्नौर की तत्कालीन जिला उपायुक्त एम. सुधा देवी को तथ्यों की पुष्टि करने के लिए कहा. एम. सुधा देवी ने श्याम सरन नेगी और उनके परिवार से बात की. श्याम सरन नेगी और उनके बेटे चंद्र प्रकाश नेगी ने आजाद भारत के पहले चुनाव में वोट डालने की बात कही थी.

साल 2010 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने किया था श्याम सरन नेगी का सम्मान
साल 2010 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने किया था श्याम सरन नेगी का सम्मान

इसके बाद करीब तीन से चार महीने शिमला से दिल्ली तक चुनाव आयोग की फाइलें खंगाली गई. आखिरकार पुष्टि हुई कि आजाद भारत के पहले चुनावों में पहला वोट मास्टर श्याम सरन नेगी ने ही डाला था. मनीषा नंदा के मुताबिक उन्हें ये जानकर बहुत खुशी हुई कि आजाद भारत का पहला वोटर हिमाचल प्रदेश से है. साल 2010 में तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवीन चावला दिल्ली से किन्नौर आए और श्याम सरन नेगी को सम्मानित भी किया था. इस तरह श्याम सरन नेगी आजाद भारत के पहले मतदाता बने.

अब VVIP वोटर हैं श्याम सरन नेगी- जबसे मास्टर श्याम सरन नेगी को आजाद भारत के पहले मतदाता का आधिकारिक तमगा मिला है. तबसे वो एक वीवीआईपी वोटर हैं. जिस मतदान केंद्र पर नेगी अपना वोट डालने जाते हैं उसे बकायदा सजाया जाता है और जिला प्रशासन उन्हें अपने साथ मतदान केंद्र तक ले जाता है. जहां रेड कार्पेट पर स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ उनका स्वागत होता है. किन्नौर जिल के डीसी आबिद हुसैन सादिक कहते हैं कि श्याम सरन नेगी किन्नौर या हिमाचल के ही नहीं बल्कि भारत के लीजेंड हैं. वो देश के पहले मतदाता के अलावा हर चुनाव में वोट डाल चुके हैं और मतदान के प्रति उनका जुनून लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

100 साल की उम्र पार कर चुके श्याम सरन नेगी के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एक डॉक्टर हर हफ्ते उन्हें देखने आते हैं. आबिद हुसैन को यकीन है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी श्याम सरन नेगी वोट डालेंगे और हम उन्हें खुद अपने साथ मतदान केंद्र लेकर जाएंगे. नेगी भी कहते हैं कि 'क्या पता शरीर चलता है कि नहीं, इस वक्त जो हालत है, मैं लड़खड़ाते -लड़खड़ाते ही सही वोट जरूर दूंगा'

105 साल के हैं देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी
105 साल के हैं देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी

लोकतंत्र के ब्रांड एंबेसडर- श्याम सरन नेगी उस दौर में नौवीं क्लास तक पढ़े हैं. 1940 से 1946 तक वन विभाग में वन रक्षक के तौर पर नौकरी की और फिर स्कूल में टीचर बन गए. आधिकारिक रूप से आजाद भारत का पहला मतदाता बनने के बाद मीडिया के कैमरे भी उनतक पहुंचे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले गूगल इंडिया ने भी श्याम सरन नेगी पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाई, नेगी को लोकतंत्र का ब्रांड एंबेसडर बताकर इसे वोटिंग के प्रति जागरुकता फैलाने का जरिया बनाया. उनकी कहानी आज के उन युवाओं को वोट की अहमियत बताती है. जिनके लिए चुनाव का दिन सिर्फ एक छुट्टी का दिन है. 105 साल के मास्टर श्याम सरन नेगी आज भी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मतदान की अहमियत सिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 105 साल के हुए देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी, प्रशासन ने घर पहुंचकर कटवाया केक

Last Updated : Nov 2, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.