ETV Bharat / state

एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम, 1960 में बॉर्डर पुलिस ने किया था नामकरण - किन्नर कैलाश

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर का मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित है. रिकांगपिओ का नामकरण आईटीबीपी के अधिकारियों ने 1960 में किया था. रिकांगपिओ रेकांग और पिओ दो शब्दों को मिलाकर बना है. रेकांग किन्नौर के एक परिवार के उपनाम से लिया गया है और पिओ को लेकर इस कहानी में दो अलग-अलग संर्दभ दिए गए हैं.

Reckong peo
Reckong peo
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 8:47 AM IST

किन्नौर: हिमाचल में पर्यटकों को सफर करते समय बहुत से ऐसी जगहें मिलती हैं जिनका नाम सुनते ही, उनके बारे में जानने और की इच्छा जरूर होती है. जिला किन्नौर का मुख्यालय रिकांगपिओ भी उन्हीं जगहों में से एक है.

रिकांगपिओ का नाम रेकांग और पिओ दो शब्दों को मिलाकर बना है. रिकांग पिओ यहां के एक रेकांग खानदान का उपनाम था और ख्वांगी परिवार की डीसी ऑफिस के साथ लगती जमीन को पीओ के नाम से जाना जाता था. इन दोनों शब्दों को रेकांग और पिओ को मिलाकर यहां का नाम रिकांगपिओ पड़ा.

आईटीबीपी के अधिकारियों ने रखा नाम

1960 में आईटीबीपी से पहले यहां बॉर्डर पुलिस हुआ करती थी. रिकांगपिओ में जिस जगह पर जहां आज आईटीबीपी कैंप बसा हुआ है पहले यह जगह रेकांग परिवार की हुआ करती थी. यहां रेकांग खानदान का खेत हुआ करता था.

वहीं, डीसी ऑफिस के साथ लगने वाली ख्वांगी परिवार की जमीन को लोग पिओ के नाम से बुलाते थे. बॉर्डर पुलिस के अधिकारियों ने रेकांग खानदान के उपनाम और डीसी ऑफिस के साथ लगती जमीन पिओ के नाम को मिलाकर 1960 में यहां का नाम रेकांगपिओ रख दिया. समय के साथ धीरे-धीरे इसका नाम रेकांगपिओ से रिकांगपिओ हुआ और अब रिकोंगपिओ भी कहा जाने लगा है, जबकि किन्नौर मुख्यालय का नाम असल में रेकांगपिओ है.

वीडियो

रेकांग परिवार के सदस्य पंडुप लाल रेकांग ने बताया कि इतना तो उन्हें भी याद है कि जहां आज डीसी ऑफिस बना हुआ है, किसी समय वहां उनका खेत हुआ करता था और वहां पर उनके पिता खेती किया करते थे.

जमींदार से लगी थी शर्त

वहीं, पंडुप लाल रेकांग ने बताया एक बार उनके पूर्वजों की गांव के एक जमींदार के साथ शर्त लग गई थी कि रेकांग परिवार का व्यक्ति जितनी दूर पत्थर फेंकेंगे जमीन का उतना हिस्सा उन्हें दे दिया जाएगा.

ऐसे में रेकांग परिवार के किसी बुजुर्ग ने एक पत्थर को ब्रेलंगी गांव से फेंका तो सीधे रिकांगपिओ में आकर गिरा. बुजुर्ग समेत ग्रामीणों ने आकर देखा तो वह पत्थर आज के आईटीबीपी मैदान गिरा हुआ था. ऐसे में आईटीबीपी मैदान तक की जमीन रेकांग परिवार को दी गई थी.

पिओ शब्द पर लेखक की राय

वहीं, रिकांगपिओ नाम पीछे जुड़े पिओ को लेकर किन्नौर के ही एक लेखक की अलग राय है. लेखक ने बताया कि पिओ शब्द का किन्नौर की मूल भाषा में कहीं कोई जिक्र नहीं है. किन्नौरी भाषा में किसी जगह या जमीन को चिन्हित करते हुए पो शब्द का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए हो सकता है कि पिओ भी रेकांग के साथ जोड़ा गया हो. यहां पहले रेकांग परिवार की जमीन थी. इसलिए शायद लोग इसे रिकांगपो(यानी रेकांग परिवार की जमीन) कहते होंगे. समय के साथ साथ ये रिकांगपिओ हो गया होगा.

reckong peo
रिकांग पिओ

पढ़ें: ...क्या मुकेश अग्निहोत्री के नेता प्रतिपक्ष के पद पर आएगा संकट?

रिकांगपिओ का नाम बदलने की भी हुई थी कोशिश

हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार के समय में किन्नौर के लोगों ने रिकांगपिओ का नाम बदलने की कोशिश भी की थी. लोग यहां का नाम रिकांगपिओ की जगह कैलाश नगर रखना चाहते थे, लेकिन रेकांग परिवार के सदस्यों के जोरदार विरोध करने के बाद लोगों कि यह कोशिश नाकाम हो गई.

कल्पा था पहले जिला किन्नौर का मुख्यालय

बता दें कि किन्नौर का जिला मुख्यालय रिकांगपिओ है. रिकांगपिओ से पहले किन्नौर का जिला मुख्यालय कल्पा हुआ करता था, लेकिन ऊंचाई और पैदल चलने में दिक्कतों के चलते बाद में रिकांगपिओ को किन्नौर का मुख्यालय बनाया गया.

शिमला 235 किमी दूर है रिकांग पिओ

रिकांगपिओ से शिमला 235 किमी दूरी पर स्थित है. यहां से किन्नर कैलाश का मनोरम दृश्य दिखाता है. रिकांगपिओ से सैलानी लाहौल स्पीति, छितकुल भी जा सकते हैं. पर्यटन की दृष्टि से रिकांगपिओ में अपार संभावनाएं हैं. अभी इस क्षेत्र में विकास होना बाकी है. जितना सुंदर यहां का नजारा है, उससे कई गुना सुंदर यहां की रोजमर्रा की जिंदगी है.

पढ़ें: मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान

किन्नौर: हिमाचल में पर्यटकों को सफर करते समय बहुत से ऐसी जगहें मिलती हैं जिनका नाम सुनते ही, उनके बारे में जानने और की इच्छा जरूर होती है. जिला किन्नौर का मुख्यालय रिकांगपिओ भी उन्हीं जगहों में से एक है.

रिकांगपिओ का नाम रेकांग और पिओ दो शब्दों को मिलाकर बना है. रिकांग पिओ यहां के एक रेकांग खानदान का उपनाम था और ख्वांगी परिवार की डीसी ऑफिस के साथ लगती जमीन को पीओ के नाम से जाना जाता था. इन दोनों शब्दों को रेकांग और पिओ को मिलाकर यहां का नाम रिकांगपिओ पड़ा.

आईटीबीपी के अधिकारियों ने रखा नाम

1960 में आईटीबीपी से पहले यहां बॉर्डर पुलिस हुआ करती थी. रिकांगपिओ में जिस जगह पर जहां आज आईटीबीपी कैंप बसा हुआ है पहले यह जगह रेकांग परिवार की हुआ करती थी. यहां रेकांग खानदान का खेत हुआ करता था.

वहीं, डीसी ऑफिस के साथ लगने वाली ख्वांगी परिवार की जमीन को लोग पिओ के नाम से बुलाते थे. बॉर्डर पुलिस के अधिकारियों ने रेकांग खानदान के उपनाम और डीसी ऑफिस के साथ लगती जमीन पिओ के नाम को मिलाकर 1960 में यहां का नाम रेकांगपिओ रख दिया. समय के साथ धीरे-धीरे इसका नाम रेकांगपिओ से रिकांगपिओ हुआ और अब रिकोंगपिओ भी कहा जाने लगा है, जबकि किन्नौर मुख्यालय का नाम असल में रेकांगपिओ है.

वीडियो

रेकांग परिवार के सदस्य पंडुप लाल रेकांग ने बताया कि इतना तो उन्हें भी याद है कि जहां आज डीसी ऑफिस बना हुआ है, किसी समय वहां उनका खेत हुआ करता था और वहां पर उनके पिता खेती किया करते थे.

जमींदार से लगी थी शर्त

वहीं, पंडुप लाल रेकांग ने बताया एक बार उनके पूर्वजों की गांव के एक जमींदार के साथ शर्त लग गई थी कि रेकांग परिवार का व्यक्ति जितनी दूर पत्थर फेंकेंगे जमीन का उतना हिस्सा उन्हें दे दिया जाएगा.

ऐसे में रेकांग परिवार के किसी बुजुर्ग ने एक पत्थर को ब्रेलंगी गांव से फेंका तो सीधे रिकांगपिओ में आकर गिरा. बुजुर्ग समेत ग्रामीणों ने आकर देखा तो वह पत्थर आज के आईटीबीपी मैदान गिरा हुआ था. ऐसे में आईटीबीपी मैदान तक की जमीन रेकांग परिवार को दी गई थी.

पिओ शब्द पर लेखक की राय

वहीं, रिकांगपिओ नाम पीछे जुड़े पिओ को लेकर किन्नौर के ही एक लेखक की अलग राय है. लेखक ने बताया कि पिओ शब्द का किन्नौर की मूल भाषा में कहीं कोई जिक्र नहीं है. किन्नौरी भाषा में किसी जगह या जमीन को चिन्हित करते हुए पो शब्द का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए हो सकता है कि पिओ भी रेकांग के साथ जोड़ा गया हो. यहां पहले रेकांग परिवार की जमीन थी. इसलिए शायद लोग इसे रिकांगपो(यानी रेकांग परिवार की जमीन) कहते होंगे. समय के साथ साथ ये रिकांगपिओ हो गया होगा.

reckong peo
रिकांग पिओ

पढ़ें: ...क्या मुकेश अग्निहोत्री के नेता प्रतिपक्ष के पद पर आएगा संकट?

रिकांगपिओ का नाम बदलने की भी हुई थी कोशिश

हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार के समय में किन्नौर के लोगों ने रिकांगपिओ का नाम बदलने की कोशिश भी की थी. लोग यहां का नाम रिकांगपिओ की जगह कैलाश नगर रखना चाहते थे, लेकिन रेकांग परिवार के सदस्यों के जोरदार विरोध करने के बाद लोगों कि यह कोशिश नाकाम हो गई.

कल्पा था पहले जिला किन्नौर का मुख्यालय

बता दें कि किन्नौर का जिला मुख्यालय रिकांगपिओ है. रिकांगपिओ से पहले किन्नौर का जिला मुख्यालय कल्पा हुआ करता था, लेकिन ऊंचाई और पैदल चलने में दिक्कतों के चलते बाद में रिकांगपिओ को किन्नौर का मुख्यालय बनाया गया.

शिमला 235 किमी दूर है रिकांग पिओ

रिकांगपिओ से शिमला 235 किमी दूरी पर स्थित है. यहां से किन्नर कैलाश का मनोरम दृश्य दिखाता है. रिकांगपिओ से सैलानी लाहौल स्पीति, छितकुल भी जा सकते हैं. पर्यटन की दृष्टि से रिकांगपिओ में अपार संभावनाएं हैं. अभी इस क्षेत्र में विकास होना बाकी है. जितना सुंदर यहां का नजारा है, उससे कई गुना सुंदर यहां की रोजमर्रा की जिंदगी है.

पढ़ें: मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान

Last Updated : Mar 1, 2021, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.