किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में चीनी हेलिकॉप्टर से की गई घुसपैठ पर ईटीवी भारत ने किन्नौर के एसपी एसआर राणा से खास बातचीत की. इस दौरान एसपी किन्नौर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस हर समय मुस्तैद है.
बता दें कि चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे. वहीं, चीन के पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के हेलिकॉप्टर ने 11 और 20 अप्रैल को दो बार 12 किलोमीटर तक हिमाचल के लाहौल स्पीति में समदो पोस्ट पर घुसपैठ की थी.
ये चीनी हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के समदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखे गए थे. चीनी हेलिकॉप्टर करीब 15 मिनट तक भारतीय सीमा में घूमते रहे. लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि मामले की सूचना सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार काफी नीचे उड़ान भरते हुए पाया गया है. पहली घटना अप्रैल के अंत की है, जबकि मई के पहले सप्ताह में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर ने हिमाचल की सीमा में उड़ान भरी. 12 किलोमीटर भीतर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापिस तिब्बत की ओर निकल गए.
चीन इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें करता रहा है. लगभग एक सप्ताह पहले सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव की खबर आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई थी. बाद में मामले को सुलझा लिया गया था.
गौर रहे कि कुछ साल पहले डोकलाम विवाद भी काफी लंबा खींचा था. अब चीन ने हिमाचल के साथ लगती सीमा में हेलिकॉप्टर भेज कर बार फिर तनाव पैदा करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:टैक्सी यूनियन ने सरकार से की मांग, शिमला में टैक्सी सेवा बहाल कर 5-5 हजार देने की गुहार