किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है. साथ ही निचले क्षेत्रों में भी बारिश का दौर जारी है.
जिला में बारिश और बर्फबारी होने की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इससे स्थानीय लोगों ने अब सर्दियों के कपड़े पहनने शुरू कर दिए है.
जिला में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते सेब बागवानों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जिला में अभी भी कई इलाकों में सेब का सीजन अंतिम चरण पर है.
वहीं, बारिश और बर्फबारी से जिला के कई संपर्क मार्ग कटने की आशंका है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से जिला में सड़क संपर्क मार्ग और दूसरे नुकसान की सूचना नहीं है.