लाहौल स्पीति: हिमाचल में आज से फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. लाहौल घाटी में आज सुबह से ही हिमपात हो रहा है. प्रशासन ने बर्फबारी के बाद लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की थी, जिसमें बारिश और बर्फबारी की बात कही गई थी.
पर्यटन कारोबारी बताए मौसम की जानकारी: बीते दिनों सोलंग नाला के साथ लगते स्नो गैलरी में 2 बार हिमस्खलन हो गया था. हालांकि इससे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन मौसम के बिगड़ रहे हालात के चलते यहां पर हिमस्खलन होने की आशंका बनी रहती है. यहां से सिर्फ फोर बाई फोर या फिर जंजीरे लगी गाड़ियों को ही गुजरने की अनुमति फिलहाल दी जा रही है. वहीं, पर्यटन कारोबारियों से भी आग्रह किया गया है कि वह यहां आने वाले पर्यटक को मौसम की स्थिति से अवश्य अवगत करवाएं.
सड़कों की बहाली पर काम जारी: लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि बर्फबारी की वजह से घाटी के भीतर कई सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हैं ,जिन्हें खोलने का प्रयास संबधित विभाग कर रहा है. बीते दिनों ही यहां पर बीआरओ ने मनाली से दारचा तक सड़क से बर्फ हटाकर इसे यातायात के लिए बहाल किया था.
हिमाचल में आज फिर आएगी तापमान में कमी: हिमाचल में आज फिर हल्की बारिश और हिमपात के चलते कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने की बात मौसम विभाग ने कही है. वहीं, जहां बारिश और बर्फबारी नहीं होगी वहां बादलों का डेरा रहेगा. धूप खिलेगी,लेकिन उसका असर कम रहेगा.
कभी तापमान में बढ़ोतरी कभी कमी: हिमाचल प्रदेश में फरवरी महीने की बात की जाए तो मौसम करवट बदलता रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश और बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. जब धूप खिल रही है तब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही,वहीं, बरसात और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में आज मौसम रहेगा ठंडा, कहीं बादलों का डेरा कहीं होगी हल्की बारिश