किन्नौर: जिला किन्नौर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. आज सुबह से ही किन्नौर में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई, जिससे लोगों को वाहन चलाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. हालांकि जिले में बर्फबारी के बाद अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. निचले इलाको में भी इस बार बर्फ के मोटे फाहे गिर रहे हैं, जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है.
किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में दो से ढाई इंच तो निचले इलाकों मे भी बर्फ की मोटी चादर जमीन पर बिछ गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने बर्फबारी के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह दी है. बर्फ का दौरा शुरू होते प्रशासन ने भी जिले के तीनों खंडों में बड़ी-बड़ी मशीनरी तैनात कर दी है ताकि बर्फबारी के बाद अवरुद्ध सड़क मार्गों को तुरंत बहाल किया जा सके.
इसके अलावा प्रशासन ने पर्यटकों को अभी सफर न करने की सलाह दी है. प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक जहां पर हैं, वहीं रूके रहें, ताकि बर्फबारी की आपदाओं से पर्यटकों को नुकसान न हो. वहीं, किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी से बागवानों और किसानों की उम्मीदें भी बंध गई हैं. उन्हें उम्मीद है की इस बार ज्यादा बर्फबारी होगी, जिससे बगीचों मे चिलिंग आवर्स पूरे होंगे और उनकी फसल अच्छी होगी.
ये भी पढ़ें: CM सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा: PM मोदी से मुलाकात आज, नहीं करेंगे कोई डिमांड