ETV Bharat / state

Himachal Pradesh Snowfall: किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल में बर्फबारी शुरू, तापमान शून्य के नीचे - हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

मंगलवार को किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल मे बर्फबारी हुई है. जिसके कारण जिले की तापमान शून्य के नीचे चला गया है. बताया जा रहा है कि जिले के अन्य ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी होने के बाद यहां सेब बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर. (Himachal Pradesh Snowfall) (Snowfall on kinnaur chitkul)

Snowfall on kinnaur chitkul
किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल में बर्फबारी शुरू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 6:06 PM IST

किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल मे बर्फबारी शुरू

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम ने करवट ली है. किन्नौर जिले के चीन सीमांत गांव छितकुल में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. जिसके कारण छितकुल में तापमान शून्य के नीचे चला गया है. बता दें कि जिले के अन्य ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. जिसके बाद जिले के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में शीतलहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

किन्नौर के छितकुल में बर्फबारी के चलते सड़कें भी फिसलन भरी हो चुकी है, जिसमें अब वाहनों के टायर भी फिसल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं, बर्फबारी के चलते छितकुल में अब पीने के पानी के जलस्त्रोत भी पहाड़ों पर जमने शुरू हो रहे हैं. लिहाजा छितकुल गांव में पीने के पानी की समस्या बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है. किन्नौर जिले में खराब मौसम के बाद बर्फबारी ने दस्तक दी है. वहीं, सभी पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में ढक चुके हैं

बता दें कि किन्नौर जिले में जल्द बर्फबारी होने से बागवानों को भी सीजन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जिले के ऊंचे इलाकों में अभी सेब का सीजन चला हुआ है और बर्फबारी के चलते सेब से लदे पेड़ो को नुकसान हो रहा है. वहीं, सेब के बागवान मौसम के अनुकूल होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि बागवान अगली बर्फबारी से पहले सेब की फसल को मंडी तक पहुंचा सके.

वहीं, किन्नौर के ऊंचे पहाड़ों और ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के बाद अब जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी आनंद और सर्दियों में घूमने फिरने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. ऐसे में अब पर्यटकों की जिले में सर्दियों की बर्फबारी देखने के लिए आमद बढ़ रही है, जिससे सर्दियों में पर्यटन व्यवसाय पटरी पर आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Snowfall: लाहौल की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मनाली लेह सड़क मार्ग पर रुकी वाहनों की आवाजाही

किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल मे बर्फबारी शुरू

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम ने करवट ली है. किन्नौर जिले के चीन सीमांत गांव छितकुल में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. जिसके कारण छितकुल में तापमान शून्य के नीचे चला गया है. बता दें कि जिले के अन्य ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. जिसके बाद जिले के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में शीतलहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

किन्नौर के छितकुल में बर्फबारी के चलते सड़कें भी फिसलन भरी हो चुकी है, जिसमें अब वाहनों के टायर भी फिसल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं, बर्फबारी के चलते छितकुल में अब पीने के पानी के जलस्त्रोत भी पहाड़ों पर जमने शुरू हो रहे हैं. लिहाजा छितकुल गांव में पीने के पानी की समस्या बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है. किन्नौर जिले में खराब मौसम के बाद बर्फबारी ने दस्तक दी है. वहीं, सभी पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में ढक चुके हैं

बता दें कि किन्नौर जिले में जल्द बर्फबारी होने से बागवानों को भी सीजन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जिले के ऊंचे इलाकों में अभी सेब का सीजन चला हुआ है और बर्फबारी के चलते सेब से लदे पेड़ो को नुकसान हो रहा है. वहीं, सेब के बागवान मौसम के अनुकूल होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि बागवान अगली बर्फबारी से पहले सेब की फसल को मंडी तक पहुंचा सके.

वहीं, किन्नौर के ऊंचे पहाड़ों और ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के बाद अब जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी आनंद और सर्दियों में घूमने फिरने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. ऐसे में अब पर्यटकों की जिले में सर्दियों की बर्फबारी देखने के लिए आमद बढ़ रही है, जिससे सर्दियों में पर्यटन व्यवसाय पटरी पर आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Snowfall: लाहौल की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मनाली लेह सड़क मार्ग पर रुकी वाहनों की आवाजाही

Last Updated : Oct 17, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.